
आप भी बन सकते हैं करोड़पति बस अपनाइये ये आसान तरीका
रायपुर. जीवन में में अधिक से अधिक पैसा कमाना, लखपति और करोड़पति सब बनना चाहते हैं। लेकिन सबकी आय एक सामान नहीं है ऐसे में सब करोड़पति बन जाएँ ये सभव नहीं। लेकिन निवेश के कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हे अपना कर आप लखपति क्या करोड़पति भी बन सकते हैं।
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड के बारे में नौकरीपेशा हर आदमी ने तो सुना ही होगा। आज हम आपको बताएँगे की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी कि पीपीएफ में निवेश कर करोड़पति बना जा सकता है। धन जितने दिन तक निवेश में रहेगी, वह उतना बढ़ेगी।
हालांकि, निवेशक द्वारा निवेश किया गया धन कब एक करोड़ रुपए में बदलेगा ? यह चीज महीने में इन्वेस्ट किये जाने वाले धन और उसके निवेश के समय पर निर्भर है। वैसे, एक साल में कोई भी व्यक्ति सिर्फ 1.5 लाख रुपए ही पीपीएफ में जमा करा सकता है।
पीपीएफ, लॉन्ग टर्म कमिटमेंट है और इसमें 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। मतलब इन 15 साल तक निवेशक रकम निकाल नहीं सकता। ऐसे में एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पीपीएफ में लॉन्ग टर्म गोल्स के लिए निवेश करना बेहतर होता है। मसलन रिटायरमेंट, बच्चों की शिक्षा और शादी वैगरह के लिए।
अच्छी बात है कि 15 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद निवेशक इसे आगे भी जारी रख सकता है। हालांकि, पीपीएफ में आगे होने वाला विस्तार अधिकतम पांच साल के लिए ही होगा। माने 15 साल के बाद पांच साल बढ़वाकर इसे 20 साल तक चलाया जा सकता है। फिर पांच साल और बढ़ाकर 25 साल का किया जा सकता है, जबकि इसी तरह पांच-पांच साल के ब्लॉक्स पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
ये तरीका अपना कर बना जा सकता है करोड़पति
1- 15 साल तक निवेश करें और उसके बाद पीपीएफ के फंड्स को छोड़ दें। आपको इस दौरान ब्याज मिलता रहेगा और रकम धीमे-धीमे बढ़कर एक करोड़ हो जाएगी। आप प्रतिमाह 6,270 रुपए के निवेश के साथ इस प्लान (15 साल तक के लिए) की शुरुआत कर सकते हैं।
यह फंड बढ़कर 21.87 लाख का हो जाएगा, जिसके बाद आपको निवेश नहीं करना पड़ेगा। आगे कॉरपस को अगले 20 साल के लिए पीपीएफ में ही छोड़ दें और एक करोड़ रुपए तक तब्दील होने का इंतजार करें।
2- निवेश तब तक करना होगा, जब तक कॉरपस बढ़कर एक करोड़ न हो जाए। ऐसे में अगर आपने करियर की शुरुआत की है और प्रतिमाह कुछ रुपए बचाना चाहते हैं, तब प्रतिमाह 4,585 रुपए के निवेश (35 साल तक) से पीपीएफ के जरिए करोड़पति बना जा सकता है।
अगर आप इस गोल को और कम वक्त में पूरा करना चाहते हैं, तब 30 साल तक निरंतर प्रतिमाह 6,945 रुपए के इन्वेस्टमेंट से आप करोड़पति बन सकते हैं। वैसे, यह लक्ष्य तब हासिल होगा, जब पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज की दर 7.9 फीसदी होगी। अगर यह दर कम होगी, तब लक्ष्य को निर्धारित वक्त में हासिल करने में थोड़ा और समय लग सकता है।
Published on:
23 Sept 2019 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
