21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Results 2025: 12वीं में सुकमा के लक्ष्य और 10वीं में रायपुर के शिवांश बने स्टेट टॉपर, शेयर की सफलता की खास स्ट्रेटेजी

CBSE Results 2025: सुकमा के तोंगपाल निवासी लक्ष्य मालू ने रायपुर से 12वीं की पढ़ाई की। उन्होंने कॉमर्स में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं रायपुर के शिवांश पोद्दार ने 10वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।

less than 1 minute read
Google source verification
CBSE Results 2025: 12वीं में सुकमा के लक्ष्य और 10वीं में रायपुर के शिवांश बने स्टेट टॉपर, शेयर की सफलता की खास स्ट्रेटेजी

CBSE Results 2025: सीबीएसई ने मंगलवार को 12 वीं और 10वीं के रिजल्ट जारी किए। इसमें राज्य के छात्रों का परफॉर्मेंस पिछले साल से बेहतर रहा। 12वीं में लक्ष्य मालू को 99 प्रतिशत और 10वीं में शिवांश पोद्दार ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।

CBSE Results 2025: 12वीं: लक्ष्य खुद से सवाल लेकर करता था सॉल्व

सुकमा के तोंगपाल निवासी लक्ष्य मालू ने रायपुर से 12वीं की पढ़ाई की। उन्होंने कॉमर्स में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि दिनभर जो पढ़ता था उसे रिवाइज करता था। पढ़ाई के लिए मैं खुद से सवाल लेता था और उसे सॉल्व करता था। मैंने पिछले साल के पेपर को भी सॉल्व किया जिससे मुझे काफी फायदा मिला।

इससे पेपर का कॉन्सेप्ट भी समझ में आया। मेरे मामा सीए है और मैं भी अभी सीए की तैयारी कर रहा हूं। लक्ष्य ने कॉमर्स स्ट्रीम में अकाउंट और इकोनामिक्स में 100 में 100 अंक अर्जित किए हैं।

यह भी पढ़ें: CGBSE Board Result 2025: मुख्यमंत्री साय ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

10वीं: शिवांश का सेल्फ स्टडी पर रहा फोकस

CBSE Results 2025: रायपुर के शिवांश पोद्दार ने 10वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि मैंने शुरू से ही पढ़ाई को लेकर कोई प्रेशर नहीं लिया था, आराम से ही पढ़ाई करता था। दिन में तीन-चार घंटे ही पढ़ाई करता था। लेकिन जिस समय पढ़ाई करता था पूरा फोकस होकर पढ़ता था।

मेरे कामयाबी में मेरे माता-पिता और शिक्षकों का योगदान रहा। उनके सपोर्ट और मार्गदर्शन से ही मैंने अच्छे नंबर हासिल किए। उन्होंने कहा कि मैंने सेल्फ स्टडी पर फोकस रखा। जब तक हम सेल्फ स्टडी पर फोकस नहीं करेंगे तो अच्छा नंबर लाना कठिन होगा।