
साहूकार द्वारा गिरवी जमीन की रजिस्ट्री कराने की शिकायत आरंग के किसानों ने कलक्टर से की थी। जिसके बाद कलक्टर ने रजिस्ट्री की गई भूमि के नामांतरण पर रोक लगा कर मामले की दोहरी जांच के निर्देश दिए है।
रायपुर . साहूकार द्वारा गिरवी जमीन की रजिस्ट्री कराने की शिकायत आरंग के किसानों ने कलक्टर से की थी। जिसके बाद कलक्टर ने रजिस्ट्री की गई भूमि के नामांतरण पर रोक लगा कर मामले की दोहरी जांच के निर्देश दिए है। एक ओर एडीएम डॉ. रेनुका श्रीवास्तव को मामले की जांच के निर्देश दिए है ,दूसरी ओर कलक्टर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम बना कर जांच कराई जाएगी।
शुक्रवार को एडीएम ने पीडि़त किसानों को जिला प्रशासन कार्यालय में पीडि़त किसानों का बयान दर्ज किया। 4 किसान जिसमें साधन बाई बंजारे, कुंजलाल बंजारे, विजय भारद्वाज, परेमू ढीढी ने एडीएम के सामने पेश होकर दस्तावेजों के साथ मामले की पूरी जानकारी दी है। पीडि़त किसानों ने मामले की शिकायत के पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े से की थी जिसके बाद उन्होंने कलक्टर और एसपी से जांच की मांग की थी।
किसान कुंजी लाल बंजारे ने एडीएम से बताया कि उसने बेटे के विवाह के लिए पैसे की जरुरत पडऩे पर उसने अपनी नकटा ग्राम स्थित भूमि 1.240 रकबा गिरवी रखकर मोवा निवासी साहूकार अतीक अहमद व शंकर नगर निवासी बलबिंदर सिंह से पांच प्रतिशत ब्याज दर पर पांच लाख रुपए कर्ज लिया था। लेन देन की बकायदा लिख-पढ़ी भी हुई और हर माह ब्याज की राशि भी चुका रहा था। इसी वर्ष धान की फसल बेंच कर डेढ लाख रुपए मूल धन भी वापस कर दिया । इसी बीच एक अन्य साहूकार विनय अग्रवाल ने कहा कि वह उक्त साहूकारों को बकाया रकम चुका देगा और सिर्फ एक ही व्यक्ति के पास कर्ज रहे एेसा कह कर पीडि़त के पीएनबी बैक के खाते में 10 लाख रुपए जमा कर दिया। इसके बाद दो ब्लैंक चेक ले लिए। कुछ दिनों बाद खाते से पूरी राशि चेक के माध्यम से निकाल ली गई। इसी तरह के बयान अन्य किसानों ने भी दिए हैं।
ग्राम घोट के विजय कुमार भारतद्वाज ने विनय अग्रवाल से एक लाख रूपये अपनी ऋण पुस्तिका को गिरवी रखकर ब्याज पर उधार लिए थे , जिनका ब्याज और राशि वापस कर दिया गया। जिसके बाद गिरवी कागजात गुम हो जाने का बहाना बनाकर जमीन को फर्जी वाडा करके रजीस्ट्री करवा दी गई। इसी साहूकार ने परेमू ढीढी ग्राम दरबा ,पुनीत घृतलहरे ग्राम गुजरा,अमरदास निवाशी मुडेना, रमेश साहू /ग्राम खपरी, पंचराम सोनवानी ग्राम खपरी, हिर्दय साहू ग्राम चपरीद को ठगा है।
रायपुर के कलक्टर ओपी चौधरी ने कहा कि किसानों से शिकायत प्राप्त हुई है ,शिकायत पर जांच टीम बना दी गई है। ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Jun 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
