12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Ration Card Renewal: राशन कार्ड वाले आज ही करा लें यह काम, वरना रद्द हो जायेगा पुराना कार्ड….सरकार ने बताई आखिरी तारीख

Ration card renewal in Chhattisgarh: प्रदेश में राशनकार्डों के नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए 25 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसकी अंतिम तिथि 29 फरवरी है।  

2 min read
Google source verification
renewal_of_ration_cards_in_cg.jpg

Ration card renewal in Raipur: प्रदेश में राशनकार्डों के नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए 25 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसकी अंतिम तिथि 29 फरवरी है। रायपुर जिले में कुल 6 लाख 02 हजार 329 कार्डधारी हैं, जिनमें से कुल 3 लाख 50 हजार 203 कार्डधारियों ने अब तक नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। इसमें रायपुर शहरीय क्षेत्र में कुल 2 लाख 68 हजार 91 कार्ड हैं। जबकि 1 लाख 20 हजार 936 कार्डधारियों ने आवेदन किया है। रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र में 70.33 प्रतिशत और शहरीय क्षेत्र में 47.95 प्रतिशत राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन किए गए हैं। प्रदेश में नवीनीकरण के लिए अब तक 55 लाख राशनकार्डधारियों ने आवेदन किया है।

नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा

राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा एक ऐप जारी किया गया है, जिसके माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। नवीनीकरण ऐप को प्ले स्टोर या खाद्य विभाग की साइट में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: रायपुर रेलवे की व्यवस्था ठप! पार्किंग में एम्बुलेंस के जगह खड़ी हो रही गाड़ियां, घायल यात्री ऐसे पहुंचते है अस्पताल...देखिए

इनके राशनकार्ड हो जाएंगे रद्द

राशनकार्ड की नवीनीकरण के बाद नया राशन कार्ड जारी किया जाएगा, जिनका नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हुआ है उनको ही नया राशन कार्ड जारी होगा और जो नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किए हैं उनका राशनकार्ड रद्द हो जाएगा।

अंतिम तिथि में हो सकती है वृद्धि

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अभी भी लाखों लोगों ने आवेदन नहीं किया है, ऐसे में अंतिम तिथि में वृद्धि हो सकती है। क्योंकि जिनका नवीनीकरण आवेदन जमा नहीं होगा उनका राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में एक दिन शेष है, यदि कोई हितग्राही अभी भी आवेदन नहीं कर पाए हैं तो आज ही कर लें।

यह भी पढ़े: सावधान! घर बैठे ही पैसे कमाना पड़ा महंगा, ठगों के झांसे में आकर युवती ने गवाएं 5 लाख रुपए, ऐसा हुआ खुलासा