
Political News: शराब घोटाले को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने बघेल पर एक आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, प्रथमदृष्टया तो यही प्रतीत हो रहा था कि अपराध तो पूर्व आबकारी मंत्री द्वारा किया गया, लेकिन मास्टरमाइंड तो अभी पीछे बैठा है।
कानून इतना मजबूत है कि उस मास्टरमाइंड को भी पकड़ लेगा। मास्टरमाइंड कतई नहीं बचेगा। भाजपा संगठन चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया के सिलसिले में गुरुवार को राजधानी पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी नबीन ने कहा, बघेल ने जिस प्रकार से एक आदिवासी को मोहरा बनाकर शराब घोटाला किया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि आदिवासी के प्रति बघेल की सोच क्या है और बघेल किस सोच के लिए जाने जाते हैं? बघेल यह अच्छी तरह समझ लें कि शराब घोटाले में संलिप्त कोई भी आरोपी बिल्कुल नहीं बचेगा, चाहे वह कोई भी हो।
एक आदिवासी को बघेल ने मोहरा जरूर बनाया है, लेकिन इस अपराध का जो असली जनक है, कानून वहां तक भी पहुंचेगा। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध कहने पर भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2 हजार करोड रुपए का शराब घोटाला कांग्रेस शासन के समय ही तो सामने आया था और केंद्रीय एजेंसियां कई बार तो उनके पास भी रही है।
विभिन्न राज्य सरकारों में जांच एजेंसियां रही हैं। डॉ. रमन सिंह की सरकार जाने के बाद भूपेश बघेल खूब शेखी बघारते रहे कि हम यह करेंगे, वह करेंगे, लेकिन 5 साल तक सरकार में रहते हुए वह क्यों कुछ नहीं कर पाए? उनके पास भी स्थानीय स्तर पर जांच एजेंसियां थी, लेकिन उनके पास तथ्य नहीं थे और आज तथ्य हैं, इसलिए घोटालों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो रही है।
Updated on:
17 Jan 2025 06:20 pm
Published on:
17 Jan 2025 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
