प्रस्तावित शराब दुकान के लिए ग्रामीणों द्वारा जगह मुहैय्या न कराये जाने के बाद भी अभी तक शराब दुकान खोलने के आदेश को निरस्त न किए जाने से सशंकित ग्राम खौली के ग्रामीणों का धरना आज शनिवार को लगातार 11 वें दिन भी जारी रहा।
बीते कई दिनों से मोर्चा संभालने वाली महिलाओं का जज्बा आज भी बरकरार रहा और धरना में उनका दबदबा दिखा। ज्ञातव्य हो ग्रामीणों के विरोध व एकजुटता के चलते ग्रामीणों द्वारा जगह उपलब्ध न कराए जाने से प्रशासन अभी तक खौली में शराब दुकान खोल पाने में सफल नहीं हो पाया है। बीते 25 जून से जारी धरना में बीते 4-5 दिनों से महिलाओं ने कमान संभाल रखा है।
क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह के वादे के बाद भी अभी तक शराब दुकान खोले जाने के आदेश को निरस्त किए जाने के समाचार न मिलने से आशंकित ग्रामीण धरना जारी रखे हुए हैं। खेती बाड़ी के इस व्यस्ततम मौसम में भी ग्रामीणों के हौसले में कोई कमी नहीं दिख रहा और शराब की वजह से सर्वाधिक पीड़ित महिलाए रोज धरना में बढ़ चढ़कर भाग ले अपना जज्बा दिखा रही हैं।
Published on:
06 Jul 2025 11:18 am