6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मनोज कर रहे भूलन-2 की प्लानिंग !

24 को ओटीटी पर आ रही है भूलन द मेज

1 minute read
Google source verification
मनोज कर रहे भूलन-2 की प्लानिंग !

मनोज कर रहे भूलन-2 की प्लानिंग !

रायपुर।छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय अवॉर्डी फिल्म भूलन द मेज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 24 सितंबर से इसे छत्तीसगढ़ के ही ऐप मोर माटी में देखा जा सकता है। डायरेक्टर मनोज वर्मा ने बताया, जब फिल्म रिलीज हुई तो मैं कई शहर गया। वहां कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमने पहली बार कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म देखी है। कई ने तो यह भी कहा कि हमें भूलन द मेज-2 का इंतजार है। लोगों की बातों से इत्तेफाक रखते हुए मैंने जब भूलन कांदा के लेखक संजीव बख्शी से बात की तो वे सहर्ष लिखने के लिए तैयार हो गए। सब कुछ ठीकठाक रहा तो भूलन -2 पर विचार किया जा सकता है।

पैन इंडिया रिलीज

मालूम हो कि यह फिल्म 27 मई को पैन इंडिया रिलीज हुई थी। इसे मल्टीप्लेक्स में भी अच्छे दर्शक मिले थे। वर्मा ने बताया, फिल्म को ओटीटी पर लाने की तैयारी रिलीज के बाद से चल रही थी। पहले हम इसे किसी नेशनल ओटीटी पर रिलीज करना चाहते थे लेकिन मोर माटी ऐप जो छत्तीसगढ़ का ही है, इसलिए हमने फिल्म को इसी में रिलीज करने का फैसला लिया।

जंगलों में हुई थी शूटिंग

वर्मा ने बताया, आज फिल्म को प्रसिद्धि मिल रही है लेकिन जब हम इसे बना रहे थे, परिस्थितियां आसान नहीं थी। टूटे हाथों से मैंने काम किया था। गरियाबंद के जंगल में इसकी शूटिंग हुई थी। वहां बिजली तक नहीं थी। सांप-बिच्छु का डर हमेशा बना रहता था।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग