
MBBS In Hindi
Medical admission: डीएमई कार्यालय ने सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस कोर्स में प्रवेश के लिए तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 28 के बजाय 30 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। इसी तारीख तक दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा। दो दिन बढ़ाने के बाद प्रवेश व स्क्रूटनी का पूरा शेड्यूल बदल गया है।
प्रदेश के 6 सरकारी व 3 निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की कुल 497 सीटें हैं। इनमें स्टेट कोटे के लिए 316, ऑल इंडिया के लिए 155 व एनआरआई के लिए 26 सीटें आरक्षित हैं। इनमें 6 सरकारी कॉलेजों में कुल 311 जबकि तीन निजी कॉलेजों में 186 सीटें हैं। सरकारी में स्टेट की 156 व ऑल इंडिया की 155, वहीं निजी में 186 में 160 स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश मिलेगा। स्टेट काउंसलिंग स्टेट, मैनेजमेंट व एनआरआई कोटे के लिए की जा रही है। शेड्यूल बदलने के बाद दूसरे राउंड में च्वाइस फिलिंग 11 से 15 दिसंबर व आवंटन सूची 17 दिसंबर को जारी की जाएगी।
वहीं छात्र 19 से 24 दिसंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। तीसरे यानी मापअप राउंड के लिए 6 से 12 जनवरी तक च्वॉइस फिलिंग के बाद 16 जनवरी को आवंटन सूची आएगी। 17 से 22 जनवरी तक प्रवेश निर्धारित किया गया है। आखिरी यानी स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग 24 से 26 जनवरी तक करनी होगी। आवंटन सूची 28 जनवरी को आएगी। प्रवेश 29 जनवरी से एक फरवरी तक लेना होगा।
शेड्यूल में बदलाव ऑल इंडिया कोटे के शेड़्यूल में बदलाव के बाद किया गया है। छात्रों को प्रवेश के बाद रसीद अनिवार्य रूप से लेने के लिए कहा गया है। ताकि प्रवेश की पुष्टि हो सके। रसीद नहीं होने पर प्रवेश नहीं माना जाएगा। वहीं निजी कॉलेजों को नेहरू मेडिकल कॉलेज में जरूरी स्टाफ रखने को कहा गया है ताकि प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
Updated on:
27 Nov 2024 11:00 am
Published on:
27 Nov 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
