अमृतसर के रागी जत्थे व प्रचारक, कथा और गुरुवाणी से संगत को करेंगे निहाल
रायपुरPublished: Nov 09, 2023 01:46:39 pm
Raipur News: गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 नवंबर को सबसे पुराने स्टेशन रोड गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकलेगा, जिसकी अगुवानी पंज प्यारे करेंगे।


अमृतसर के रागी जत्थे व प्रचारक, कथा और गुरुवाणी से संगत को करेंगे निहाल
रायपुर। Chhattisgarh News: गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 नवंबर को सबसे पुराने स्टेशन रोड गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकलेगा, जिसकी अगुवानी पंज प्यारे करेंगे। नगर कीर्तन के दौरान बाइक स्टंट और आतिशबाजी को गुरुद्वारा कमेटियों ने प्रतिबंधित किया है। प्रकाश पर्व पर विशेष दीवान खालसा स्कूल परिसर में सजेगा, जहां दरबार साहिब अमृतसर के रागी जत्थे व प्रचारक कथा और गुरुवाणी से संगत को निहाल करेंगे।