3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मंत्री कश्यप ने ली सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक, किसानों को बांटेंगे 7800 करोड़ का कर्ज,

CG News: बैठक में बताया गया कि इस बार खरीफ सीजन में किसानों को 7800 करोड़ रुपए का कर्ज देने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 4.90 लाख किसानों को 2441 करोड़ का कर्ज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
CG News: मंत्री कश्यप ने ली सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक, किसानों को बांटेंगे 7800 करोड़ का कर्ज

मंत्रालय भवन में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (Photo CG DPR)

CG News: सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने सोमवार को मंत्रालय भवन में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में खरीफ वर्ष 2025 के लिए ऋण वितरण की भी समीक्षा हुई। बैठक में बताया गया कि इस बार खरीफ सीजन में किसानों को 7800 करोड़ रुपए का कर्ज देने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 4.90 लाख किसानों को 2441 करोड़ का कर्ज दिया गया है। बैठक में अधिकारियों को 30 जून तक सभी सहकारी समितियों का ऑडिट पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: किसानों को मानसून का इंतजार, IMD ने दिया संकेत! 10 से 12 जून तक मिलेगी गर्मी से राहत…

बैठक में मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को राज्य में सहकारिता को मजबूत करने और ग्रामीणों, किसानों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहकारी समितियों के गठन के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्य में 11650 ग्राम पंचायतें है, जिनमें 2058 पैक्स, 1958 मत्स्य, 1009 दुग्ध तथा 1055 लघु वनोपज सहकारी समितियां पंजीकृत हैं। राज्य की 8611 सहकारी समिति विहीन ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर युक्तियुक्त करते हुए 1279 अतिरिक्त ग्राम पंचायतों को आच्छादित किया गया है। इस वर्ष 1175 दुग्ध, 120 मत्स्य तथा 532 पैक्स के गठन का लक्ष्य है।

कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

खाद संकट के बीच सहकारिता मंत्री कश्यप ने बैठक में राज्य में रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति, भण्डारण एवं किसानों को वितरण की स्थिति की गहन समीक्षा की। मंत्री कहा कि किसानों को सुगमता से रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने की जिमेदारी सहकारी समितियों की है। किसानों की डिमांड को देखते समितियों में नियमित रूप से खाद का भण्डारण और वितरण करें। किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में अन्य उर्वरकों के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए।

मंत्री कश्यप ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े। निजी क्षेत्र की दुकानों में किसी भी तरीके की गड़बड़ी न हो इस पर भी कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। उन्होंने उर्वरकों को निर्धारित दाम से अधिक मूल्य पर बेचने और कालाबाजारी की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

प्रदेश में 38.23 फीसदी ही खाद

बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ सीजन 2025 के लिए सहकारिता के लिए 10.72 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध 4.10 लाख मीट्रिक टन का भण्डारण हुआ है, जो कि लक्ष्य का 38.23 प्रतिशत है। किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 31 मई की स्थिति में 1.57 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। सहकारी समितियों में वर्तमान में 2.52 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है।