
CG Election 2023: मोदी की गारंटी है, भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे- रविशंकर
रायपुर। CG News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे। भाजपा ने घोषणा पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं से जो वादा किया है, जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा, पहले चरण के मतदान के बाद पूरे छत्तीसगढ़ का माहौल यह स्पष्ट बता रहा है कि भूपेश बघेल की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है।
महादेव ऐप बंद करने कब चिट्ठी लिखी?
रविशंकर प्रसाद ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, भूपेश बाबू ऐप से बहुत प्रेम करते हैं। उन्होंने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। कार्रवाई करना और कार्रवाई करने का दिखावा करना अलग-अलग बात है। वे बताएं कि महादेव ऐप बंद करने चिट्ठी लिखी थी क्या? कब कौन सी चिट्ठी लिखी?
जिसकी खुद की गारंटी नहीं, वो दुहाई दे रहे: कांग्रेस
रविशंकर प्रसाद के बयान पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, वो बताए कि भाजपा में उनकी आज खुद की क्या स्थिति है। मोदी ने उनको मंत्री पद से क्यों हटाया? जिस मोदी के पास रविशंकर की खुद की गारंटी नहीं, उस मोदी की रविशंकर दुहाई दे रहे हैं।
Published on:
10 Nov 2023 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
