3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी का 27वां प्रशिक्षण शिविर : राजपथ पर कदम ताल करने पसीना बहा रहे सैंकड़ों कैडेट

- पहली बार छत्तीसगढ़ को मिला एनसीसी प्रशिक्षण शिविर - मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के 125 में 111 कैडेट परेड में होंगे शामिल - कैडेट्स को दिया गया हथियार का प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification
एनसीसी का 27वां प्रशिक्षण शिविर : राजपथ पर कदम ताल करने पसीना बहा रहे सैंकड़ों कैडेट

एनसीसी का 27वां प्रशिक्षण शिविर : राजपथ पर कदम ताल करने पसीना बहा रहे सैंकड़ों कैडेट

दिनेश यदु @ रायपुर. राजधानी के लखौली में इन दिनों एनसीसी 27 सीजी बटालियन (NCC 27CG Battalion) का 27वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (27th Annual Training Camp) चल रहा है। इसके साथ ही राजपथ पर सेना के शौर्य (military valor on Rajpath) के साथ कदम ताल करने सैंकड़ों कैडेट आरडीसी-3 कैम्प (RDC-3 Camp) में खूब पसीना बहा रहे हैं। इस शिविर में चयन होने के बाद कैडेट्स दिल्ली के राजपथ के लिए रवाना होंगे। वे दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस (republic day parade) की परेड में शामिल होंगे। यह शिविर 31 दिसम्बर तक चलेगा।
मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के 125 में 111 कैडेट परेड में होंगे शामिल
27 सीजी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल अश्विनी सिन्हा ने बताया, गणतंत्र दिवस परेड के लिए मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh Cadet) के 125 कैडेट्स का अभी प्रशिक्षण चल रहा है, इसमें से 111 कैडेट्स को चयन कर दिल्ली भेजेंगे। इस शिविर में कैडेट्स को शारीरिक जैसे-व्यायाम और ड्रील का प्रशिक्षण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैम्प ट्रेनिंग में कैडेटों को दो कंपनियों अल्फा व ब्रावो में बांट कर हथियार प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स के बीच फायरिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा, जिसमें बेस्ट फ़ायरर चुना जाएगा।

यह भी पढ़ें : बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल

यह भी पढ़ें : श्वान को दीवार पर लटकाने वाले शराबी का अब तक पता नहीं

यह भी पढ़ें : बंगाल टाइगर, दरियाली घोड़ा की संख्या बढ़ी, हिमालयन भालू की घटी

यह भी पढ़ें : नववर्ष पर घूमने के लिए अभी से करवा रहे जंगल सफारी में बुकिंग

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर विशेष : मैं अपनी जन्मभूमि का कर्ज और फर्ज अदा कर रहा हूं

IMAGE CREDIT: Dinesh Yadu @ Patrika Raipur

आरडीसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम
एनसीसी रायपुर ग्रुप के कमांडर वीएसएम ब्रिगेडियर एके दास ने बताया कि सभी कैडेट्स की दिनचर्या सेना के जवानों के जैसे ही सुबह 6 बजे से शुरु होती है। प्रात: नफरी के बाद सभी को फिजिकल ट्रेनिंग के लिए व्यायाम कराया जाता है। व्यायाम के बाद ड्रील का प्रशिक्षण दिया जाता है।
22 साल में मध्यप्रदेश से अलग नहीं हो सका डायरेक्टोरेट
छत्तीसगढ़ राज्य बने भले ही 22 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ एनसीसी डायरेक्टोरेट अलग नहीं हो सका है। वर्तमान में अधिकांश कैडेट्स को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण लेने कई बार मध्यप्रदेश जाना पड़ता है।