6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Result 2024: डॉक्टर मां-बाप का होनहार बेटा, नीट एग्जाम में किया कमाल, मिला 364 रैंक

NEET UG Result 2024: पढ़ाई के दौरान मूड फ्रेश के सवाल पर कहा कि दादा-दादी से बातें कर और यूजिक सुन मैं रिफ्रेश फील करता था।

less than 1 minute read
Google source verification
NEET UG Result 2024 - Raipur boy bags 364th rank

NEET UG Result 2024:नीट यूजी में रायपुर के मोवा निवासी राघव वर्मा को 720 में 710 मार्क्स मिले हैं। देशभर में उनकी रैंक 364 है। उन्हें केमेस्ट्री और बायो में फुल मार्क्स मिले हैं। राघव ने बताया, मेरे पैरेंट्स दिलीप वर्मा और सुषमा वर्मा डॉक्टर हैं। भाई मोहनीश वर्मा मेडिकल स्टूडेंट हैं।

यह भी पढ़ें: CG NEET 2024: मेडिकल कॉलेज बना नहीं, लेकिन एंट्री के लिए लगने लगी बोली, 90 लाख की एक सीट

पैरेंट्स से प्रेरित होकर मैंने आठवीं में ही तय कर लिया था कि डॉक्टर बनना है। मैंने बारहवीं के साथ ही नीट की कोचिंग (NEET UG Result 2024) कोटा से की। बारहवीं में मुझे 93.8 फीसदी अंक मिले थे। हॉबी के सवाल पर राघव ने बताया, मुझे टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना अच्छा लगता है। पढ़ाई के दौरान मूड फ्रेश के सवाल पर कहा कि दादा-दादी से बातें कर और म्यूजिक सुनकर मैं रिफ्रेश फील करता था।

किस विषय में कैसी तैयारी

राघव ने बताया कि रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई की। केमेस्ट्री के लिए क्लास नोट्स और ऑर्गेनिक, इन ऑर्गेनिक के लिए एनसीईआरटी (NEET UG Result 2024) के बुक्स पढ़ता था। बायो के लिए भी मैंने एनसीईआरटी को प्रायोरिटी दी। फिजिक्स में न्यूमेरिकल्स पर ज्यादा फोकस किया। जितने ज्यादा न्यूमेरिकल्स सॉल्व करेंगे उतना टाइम बचेगा।

एनसीईआरटी से ही तैयारी हो जाती है। एमबीबीएस के लिए मैं सफदरजंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, यूसीएमएस और राम मनोहर लोहिया कॉलेज में प्रयास करूंगा।

किसमें कितने नंबर

केमिस्टी 180/180

बायो 360/360

फिजिक्स 170/180

यह भी पढ़ें: NEET Result: 14 जून को आ सकता है रिजल्ट, MBBS की 1910 व BDS की 600 सीटों में मिलेगा प्रवेश

NEET UG Result 2024: इन्हें भी मिले अच्छे मार्क्स

नाम मार्क्स एआईआर

निलय सूचक 706 815

राघव अग्रवाल 705 945

कुणाल अजवानी 700 2323

मेधाविद बारलो 696 2706