
दिल दहला देने वाली घटना: वीडियो कॉल कर NIT की गर्ल स्टूडेंट झूल गई फांसी के फंदे पर, फिर..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी में एक ऐसी घटना घटी है जिसे पढ़ दिल दहल जाएगा। रायपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) की एक छात्रा जो केमिकल इंजीनियरिंग की रिसर्च स्कॉलर थी उसने गले में फांसी का फंदा डालकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया। जब लोगो के सामने आत्महत्या का कारण सामने आया सबकी आंखें फटी की फटी रह गई।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस के मुताबिक डीडीनगर के शहनाई गार्डन के पीछे पेइंग गेस्ट में रहने वाली संध्या सुरेश गेडाम (25) एनआईटी की रिसर्च स्कॉलर थीं। बुधवार को सुबह करीब 11 उन्होंने अपने नागपुर के इंजीनियर दोस्त आशुतोष को कॉल किया और रायपुर आने के लिए कहा। उसने इनकार कर दिया। इससे दुखी होकर संध्या ने सिलिंग फेन में चुनरी का फंदा बनाया और अपने गले में डाल लिया। इसके बाद आशुतोष को वीडियो कॉल किया और फांसी लगाने की जानकारी देते हुए फिर बुलाया। आशुतोष समझाने की कोशिश करने लगा। इतने में संध्या ने मोबाइल बंद कर दिया और फंदे पर झूल गई।
दूसरी ओर अनहोनी की आशंका से आशुतोष घबरा गया और संध्या के आसपास रहने वाले उसके दोस्तों को फोन करके घटना की जानकारी दी। दोस्तों ने कॉलेज को जानकारी दी। इसके बाद संध्या के कमरे में पहुंचे। उनका दरवाजा भीतर से बंद था। दरवाजा तोडकऱ भीतर घुसे, तो संध्या फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली। उसे तत्काल नीचे उतारा गया।
बताया जाता है कि उस समय उसकी सांसे चल रही थी। छात्रा को तत्काल आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया गया। मृतका मूलत: नागपुर की रहने वाली थी।घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को परिजन रायपुर पहुंचे।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस का दावा, कॉलेज फ्रेंड से की बात
मामले की जांच कर रहे डीडीनगर थाने के एसआई सोमित्री भोई ने बताया कि छात्रा की खुदकुशी की गुरुवार को शाम 4 बजे मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खुदकुशी से पहले संध्या ने नागपुर के आशुतोष से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत की है। वह उसे रायपुर बुला रही थी। आशुतोष और संध्या नागपुर में एक साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं।
तनाव में रहती थी छात्रा
पुलिस के दावों के अलावा आसपास के छात्र-छात्राओं का कहना है कि संध्या पढ़ाई को लेकर काफी दबाव में थी। इसके चलते वह तनाव में रहती थी। आशुतोष से भी इसी बात को लेकर चर्चा करती रहती थी। उल्लेखनीय है कि संध्या पिछले एक साल से रायपुर में रहकर केमिकल इंजीनियरिंग में रिसर्च कर रही थी। शुक्रवार की छात्रा की मौत पर एनआईटी में शोकसभा का आयोजन किया गया।
Read More Chhattisgarh Crime News.
Published on:
10 Aug 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
