16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nude Party: सोशल मीडिया पर बवाल! इंस्टाग्राम पर खुलेआम न्यूड पार्टी के Poster वायरल…

Nude Party: रायपुर शहर में ड्रग्स पार्टी के बाद न्यूड पार्टी को लेकर बवाल हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की अश्लील पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को लुभाया जा रहा है।

3 min read
Google source verification
Nude Party: सोशल मीडिया पर बवाल! इंस्टाग्राम पर खुलेआम न्यूड पार्टी के Poster वायरल...(photo-party)

Nude Party: सोशल मीडिया पर बवाल! इंस्टाग्राम पर खुलेआम न्यूड पार्टी के Poster वायरल...(photo-party)

Nude Party: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ड्रग्स पार्टी के बाद न्यूड पार्टी को लेकर बवाल हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की अश्लील पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को लुभाया जा रहा है। यह एक तरह से कानून व्यवस्था को चुनौती है। इसकी जानकारी होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इसकी जमकर आलोचना की है। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @sinful_ writerv नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया। पार्टी का प्रचार न्यूड पार्टी और ‘स्ट्रेंजर हाउस-पूल पार्टी’ के नाम से प्रचारित किया जा रहा है। स्ट्रेंजर हाउस पार्टी की तारीख 21 सितंबर बताई गई है। इसमें प्रतिभागियों से खुद की शराब लाने के लिए कहा गया है। पार्टी का स्थान और आयोजकों के नाम नहीं दिए गए हैं। न्यूड पार्टी में केवल रायपुर लिखा हुआ है।

Nude Party: भड़की कांग्रेस ने बताया छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर हमला

सोशल मीडिया पर शनिवार को न्यूड पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। इसे लेकर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा , कथित न्यूड पार्टी छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर हमला है। सरकार आने वाली पीढ़ी को क्या शिक्षा देना चाहती है।

उन्होंने कहा, राजधानी में इस प्रकार के आयोजन लगातार हो रहे हैं। पुलिस और सरकार क्या कर रही है? छत्तीसगढ़ में ऐसा कभी नहीं हुआ, देश के इतिहास में भी यह पहली घटना है। इस प्रकार के आयोजन या तो सरकार की मर्जी से होते हैं या सरकार की विफलता से, जब सरकार नाम की संस्था का अस्तित्व समाप्त हो जाता है, तब ऐसी घटनाएं होती हैं। यह न्यूड पार्टी भाजपा के संस्कारों की नग्नता को प्रदर्शित करती है।

शहर में नशे की पार्टियां आम

शिवसेना पदाधिकारी न्यूड पार्टी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और रोक लगाने नारेबाजी की। मांग है कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में युवासेना प्रदेश अध्यक्ष सन्नी देशमुख दिनेश ठाकुर बल्लू जांगडे संतोष मार्कंडेय आनंद तिवारी विक्की निर्मलकर आकिब एवं अन्य कार्यकर्ता थे।

न्यूड पार्टी शो का चौतरफा विरोध

राजधानी में 21 सितंबर को प्रस्तावित न्यूड पार्टी को लेकर चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने जारी बयान में कहा कि किसी भी हालत में ऐसा आयोजन राजधानी में नहीं होने देंगे, जिससे की अश्लीलता परोसने का कारोबार चल रहा हो। अध्यक्ष गांधी ने कहा कि राजधानी में इंस्टाग्राम सहित सारे सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला विज्ञापन पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

शिवसेना ने दिया ज्ञापन

सूखे नशे का गोरखधंधा बड़े स्तर पर फैला है। इसकी खपत का बड़ा जरिया देर रात आयोजित होने वाली पार्टियां हैं। ये पार्टियां अक्सर वीकेंड में होती हैं। इस दिन पुलिस भी क्लबों और पबों की जांच नहीं करती। निर्धारित समय पर बंद नहीं कराती है। इसकी बड़ी वजह इस तरह की पार्टी का आयोजन होना है।

आयोजन रद्द कराने पहुंचे, पुलिस ने हिरासत में लिया

न्यूड पार्टी को लेकर बवाल मचने के बाद हाउस-पूल पार्टी के आयोजकों में शामिल दो युवक पार्टी रद्द करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

शहर में ड्रग्स और अन्य सूखे नशे की पार्टियां आम बात हो गई हैं। रेस्टोरेंट, कैफे, पब, क्लबों में इस तरह की पार्टियां देर रात तक चलती है। ड्रग्स पार्टी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ड्रग्स सेवन के लिए टेक्नो पार्टी, एनीमल पार्टी आयोजन कई बार हो चुका है। इसमें कई रसूखदारों, वीआईपी और कारोबारियों के बेटे-बेटियां और रिश्तेदार शामिल होते हैं। इसके बाद अब न्यूड पार्टी की तैयारी से शहर में हलचल मची है।