12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled : कम नहीं हो रही यात्रियों की समस्याएं, फिर रद्द हुईं 22 ट्रेनें, इधर कांग्रेस ने कहा- साजिश रच रही है मोदी सरकार

Train Cancelled : कटनी-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन तैयार करने में रेलवे जुटा हुआ है। इसके लिए इस रेल लाइन पर 8 सितंबर तक ब्लॉक चल रहा है, क्योंकि मशीनों के साथ गैंग पटरी पर है।

2 min read
Google source verification
Train Cancelled : कम नहीं हो रही यात्रियों की समस्याएं, फिर रद्द हुईं 22 ट्रेनें, इधर कांग्रेस ने कहा- साजिश रच रही है मोदी सरकार

Train Cancelled : कम नहीं हो रही यात्रियों की समस्याएं, फिर रद्द हुईं 22 ट्रेनें, इधर कांग्रेस ने कहा- साजिश रच रही है मोदी सरकार

रायपुर. कटनी-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन तैयार करने में रेलवे जुटा हुआ है। इसके लिए इस रेल लाइन पर 8 सितंबर तक ब्लॉक चल रहा है, क्योंकि मशीनों के साथ गैंग पटरी पर है। बधवाबारा स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग तथा तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य भारी वर्षा के दौरान भी जारी है। इस सेक्शन से ट्रेनें धीरे-धीरे निकलती हैं।

यह भी पढें : घर के बाड़े में कर रहा था गांजे की खेती, पुलिस ने छापा मारकर दबोचा, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किए जाने की बात रेल अफसर कर रहे हैं। शहडोल-रूपोंद सेक्शन के बधवाबारा स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी एवं यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कराया जा रहे है।

यह भी पढें : एक्ट्रेस अमीषा पटेल पहुंची राजधानी, देखें फोटोज

मोदी सरकार यात्री रेल को बंद करने का साजिश रच रही है: कांग्रेस

केंद्र की मोदी की सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेलवे आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था जिसे मोदी राज में रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करके निजी हाथों में बेचने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।

यह आरोप प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मंगलवार को राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लगाया।

यह भी पढें : कमल" का बटन दबाने का मतलब है, छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा "अडानी" को सौंपना... : CM भूपेश बघेल

उन्होंने कहा, विश्वसनीय यात्री सेवा भारतीय रेल को बदनाम करने की साजिश है, ताकि लोग रेलवे से ऊब जाए और रेल को भी मोदी अपने उद्योगपति मित्र अडानी के हवाले कर सके।

जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से रेलवे की यात्री सुविधाओं को समाप्त कर इसे सिर्फ मालवाहक बनाना चाहती है और बाद में रेल को निजी हाथों में सौंपा जा सके इसका रास्ता बना रही है।

साउथ बिहार एक्स. चांडिल स्टेशन में भी रुकेगी

दुर्ग से चलने वाली 13288/13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर 9 सितंबर से दिया जाएगा।

8 सितंबर तक रदद रहेंगी ट्रेंनें


रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरी लाइन एवं चौथी लाइन का कार्य व्यापक स्तर पर चल रहा है। बिलासपुर रेलवे के अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किए जाने की बात रेल अफसर कर रहे हैं।

शहडोल-रूपोंद सेक्शन के बधवाबारा स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी एवं यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कराया जा रहे है। ये काम होने ट्रेनें रफ्तार से चलेंगी।2 से 8 सितंबर को रेल परिचालन से जुड़े सभी विभाग के इंजीनियर पूर्ण करने में जुटे हैं। इस कार्य के लिए टी-28, यूनिमैट एवं ड्यूमैटिक जैसी बड़ी मशीनें लगाई गई हैं।