6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

12वीं पास वालों के लिए नौकरी, प्लेसमेंट कैंप दो मार्च को

विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की ओर से प्लेसमेंट कैंप दो मार्च सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Jobs for youth

विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की ओर से प्लेसमेंट कैंप दो मार्च सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

उप संचालक डॉ. श्रीमती शशिकला अतुलकर ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में मर्ग सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन रायपुर द्वारा टेलीकॉलर, मार्केटिंग, सेल्स एग्जीक्युटिव, टेक्निकल सपोर्ट, ऑफिस मैनेजमेंट, टीचर एवं ऑफिस बॉय के कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये रिक्तियां रायपुर जिले के लिए हैं। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं, स्नातक एवं एमबीए उत्तीर्ण है। आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 38 वर्ष है। वेतन 4000 से 12000 रुपये तक है।

सामर्थ सर्विस सेंटर रायपुर में के लिए सर्विसमैन, इलेक्ट्रीशियन एवं रेफ्रिजरेटर के छह पदों के लिए भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं है। अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। वेतन 7000 से 10000 रुपये प्रतिमाह है। इच्छुक युवा पंजीयन प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति एवं आधार कार्ड सहित निर्धारित स्थान एवं तिथि में उपस्थित हो सकते हैं। दिव्यांगजन भी पात्र हैं। इसमें मार्ग व्यय नहीं मिलेगा।

कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन सात तकः लाइवलीहुड कॉलेज धरमपुरा रोड जोरा, रायपुर में वित्तीय वर्ष 2020 में कौशल प्रशिक्षण संचालन के लिए ट्रेनिंग पार्टनर के चयन के लिए रुचि की अभिव्यक्ति निर्धारित प्रपत्रों में आमंत्रित है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात मार्च शनिवार को शाम 3 बजे तक है।