Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Internship Scheme 2025: इंटर्नशिप योजना प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन..

PM Internship Scheme 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पीएमआईएस (PMIS) की जानकारी देते हुए बताया है कि...

2 min read
Google source verification

PM Internship Scheme 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक निर्णायक है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पीएमआईएस (PMIS) की जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त कर अपने कौशल को निखार सकें।

यह भी पढ़ें: PM Internship Scheme 2025: जल्द बंद होने वाला है इंटर्नशिप का मौका, तुरंत कर लें आवेदन, यहां जानें Details

PM Internship Scheme 2025: सांसद बृजमोहन अग्रवाल को PMIS की दी जानकारी..

योजना के पायलट चरण की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 को की गई थी। अब तक 1.87 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। इस योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के वे युवा पात्र हैं जो इस समय न तो पढ़ाई कर रहे हैं और न ही किसी नौकरी में हैं। उन्हें प्रतिमाह 5000 रुपए का भत्ता और 6000 रुपए की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

साथ ही, सभी इंटर्न को बीमा कवरेज का भी लाभ मिलेगा। पायलट परियोजना का दूसरा चरण अभी जारी है, और 22 अप्रैल 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। इंटर्नशिप के अवसर 735 जिलों में फैले हुए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। सांसद अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं और पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से शीघ्र पंजीकरण करें।