
राहुल गांधी, अमित शाह व केसी वेणुगोपाल आएंगे छत्तीसगढ़
Rahul Gandhi will come to Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। खासकर केंद्रीय स्तर के नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे के साथ ही सियासी गलियारों से लगातार खबरें आ रही है। पीएम मोदी, अमित शाह के बाद हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया। इसके बाद अब राहुल गांधी और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल के भी छत्तीसगढ़ दौरे के संकेत मिल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरे के बाद ही 2 सितंबर को राहुल गांधी और 19 सितंबर (KC Venugopal will come to Chhattisgarh) को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी प्रदेश का दौरा करेंगे। इधर गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर आएंगे।
CG Election 2023: वे जनजातीय मंत्रालय की ओर से साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद शाह भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ चुनावी तैयारी पर चर्चा भी कर सकते हैं। शाह के दौरे के बाद 26 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े छत्तीसगढ़ आएंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने खरगे के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बाद राहुल गांधी 2 सितंबर को और केसी वेणुगोपाल 19 सितंबर को रायपुर आएंगे।
Published on:
16 Aug 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
