3 और राइस मिलरों के ठिकानों पर छापे.. रायपुर, धमतरी, दुर्ग, कोरबा और महासमुंद में चल रही है जांच
रायपुरPublished: Oct 22, 2023 09:07:11 am
CG News : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) राइस मिलर के 7 ठिकानों पर दस्तावेजों, बोकस बिलिंग, चावल के परिवहन के साथ ही कस्टम मिलिंग और वर्क आर्डर की जांच कर रही है।


रायपुर, धमतरी, दुर्ग, कोरबा और महासमुंद में चल रही है जांच
रायपुर। CG News : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) राइस मिलर के 7 ठिकानों पर दस्तावेजों, बोकस बिलिंग, चावल के परिवहन के साथ ही कस्टम मिलिंग और वर्क आर्डर की जांच कर रही है। इस समय रायपुर के तिल्दा, नवापारा राजिम, धमतरी के कुरूद, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा और कटघोरा स्थित दो ठिकानों पर जांच चल रही है।