
Raipur Bus Accident: शहर के आमानाका थाना क्षेत्र में टाटीबंध ओवरब्रिज के नीचे सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला दोनों बसों के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बसों में सवार 8 से 9 यात्री भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एक बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। टाटीबंध ओवरब्रिज के नीचे एक सवारी बस नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। इसी दौरान भिलाई की ओर जा रही दूसरी सवारी बस के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्री हड़बड़ा गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद एक बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे बस चालक पर गलत जगह बस खड़ी करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों बस चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Raipur Bus Accident: स्थानीय लोगों के अनुसार, टाटीबंध चौक और ओवरब्रिज के नीचे ऑटो और बसों का अवैध रूप से खड़ी होना आम बात है। नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग के कारण आए दिन यातायात बाधित होता है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस अव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
Published on:
26 Feb 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
