13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: जल्दी करें ये काम, अब से बैंक करेगा रुपए की होम डिलीवरी

रायपुर कलेक्टर ने लिया अहम फैसला,नि:शक्त वृद्धों को मिलेगा घर पहुंच सेवा

2 min read
Google source verification
खुशखबरी: जल्दी करें ये काम, अब से बैंक करेगा रुपए की होम डिलीवरी

खुशखबरी: जल्दी करें ये काम, अब से बैंक करेगा रुपए की होम डिलीवरी

रायपुर . छत्तीसगढ़ के स्थानीय नागरिकों के लिए ख़ुशी की खबर आई है। कलेक्टर डा.एस भारतीदासन ने नि:शक्त वृद्धों के मदद के लिए कवायद शुरू कर दी है। जिले में अब वृद्धों को घर पहुंचाकर पेंशन देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर डा.एस भारतीदासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस वजह से बच्चों से लेकर बूढ़ो तक हो रहें डायबिटीज और BP के शिकार, सामने आए चौकाने वाले आकड़े

कलेक्टर के निर्देश से सभी गांवों के बैंक सखी बनाई जाएगी। जो बीमार और नि:शक्त वृद्धों को घर पहुंचा कर उनकी पेंसन राशी देंगे। कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि जिले के 5 हजार से ज्यादा वृद्ध शासकीय योजनाओं के तहत मिलने वाले पेंसन की राशी आहरित नहीं कर पाते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि वे बीमारी के कारण चल-फिर भी नहीं पा रहे हैं।

Alert! मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, अगले 48 घंटों में इन इलाकों में होगी भारी बारिश

होती है कमीशन खोरी
घर से बैंक और बैंक से घर तक ले जाने के लिए गांव के युवा कमीशन लेते हैं। जिससे वृद्धों के पास पेंशन की राशि नाम मात्र की ही बच जाती है। हालात यह भी है कि पेंशनधारियों के पास दवाओं तक के लिए पैसे नहीं रहते हैं। इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने लीड बैंक के अधिकारियों को बुलाकर बैठक ली और तिल्दा से पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरूआत भी कर दी है।

CG Vyapam में 106 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

समय नहीं मिलेगी पेंशन तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों कहा है कि पेंसन की राशि हर माह 2 तारिख को बैंकों के खाते में डाल दी जाती है। जिसे बैंक दो से तीन सप्ताह बाद खाताधारियों के खाते में अपडेट करते हैं। यदि अब ऐसा होगा तो बैंकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन का कहना है - वृद्धों को लाभ मिल पाए इसलिए यह सुविधा दी जा रही है। धीरे-धीरे पूरे जिले में यह योजना शूरु कर दी जाएगी।

Click & Read More Chhattisgarh News.