
Raipur News: फोटोग्राफी में रूचि रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। नंदनवन जंगल सफारी में 1 सितंबर, 2024 को वाइल्डलाइफ और प्रकृति आधारित फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला कैनन टीम के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जहां कैनन विशेषज्ञ प्रतिभागियों को फोटोग्राफी के बुनियादी तरीक़ों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पहले फोटोग्राफी की तकनीक और कैमरे के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रतिभागियों को प्राक्टिकल के लिए जंगल सफारी के सुंदर स्थलों पर ले जाया जाएगा, जहां वे वन्यजीवों और प्राकृतिक दृश्यों की फोटोग्राफी कर सकेंगे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले युवाओं और नागरिकों को एक उत्कृष्ट तकनीकी कौशल प्रदान करना है, साथ ही उन्हें वन्यजीवों और प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने कहा, की "इस कार्यशाला में प्रतिभागी न केवल फोटोग्राफी के नए कौशल सीखेंगे, बल्कि प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व को समझेंगे। कार्यशाला में भाग लेने के लिए आप 9131256412 पर संपर्क कर सकते है।
Updated on:
29 Aug 2024 05:27 pm
Published on:
29 Aug 2024 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
