script

सरकार ने जारी की पानी की रैंकिंग, रायपुर देश में चौथे स्थान पर तो मुंबई का पानी पीने के लिए सबसे बढिय़ा

locationरायपुरPublished: Nov 16, 2019 11:45:07 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

Water Ranking : भारतीय मानक ब्यूरो ने 21 राज्यों की राजधानियों में नल से सप्लाई किए जाने वाले पेयजल की जांची शुद्धता
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 जगहों से एकत्रित किए गए नमूने में से 5 पाए गए विफल
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने नई दिल्ली में जारी की पेयजल शुद्धता रिपोर्ट

सरकार ने जारी की पानी की रैंकिंग, रायपुर देश में चौथे स्थान पर तो मुंबई का पानी पीने के लिए सबसे बढिय़ा

सरकार ने जारी की पानी की रैंकिंग, रायपुर देश में चौथे स्थान पर तो मुंबई का पानी पीने के लिए सबसे बढिय़ा

रायपुर . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नलों के माध्यम से घरों में सप्लाई होने वाला पेयजल शुद्धता के मामले में देश में चौथे स्थान पर पाया गया है। बॉलीवुड सितारों की नगरी मुंबई का पानी पीने के लिए सबसे बढिय़ा पाया गया है। वहीं दिल्ली का पानी पीने योग्य ही नहीं पाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने शनिवार को नई दिल्ली में पानी की रैंकिंग जारी की है।

पीएम मोदी की आयुष्मान योजना से चार गुना ज्यादा फायदा देगी छत्तीसगढ़ की नई हैल्थ स्कीम
जल की गुणवत्ता की कराई गई जांच
मोदी सरकार के खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली और राज्यों की राजधानियों में उपलब्ध जल की गुणवत्ता पर रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट हर घर में 2024 तक नलों के जरिए लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन अभियान के अनुरूप जारी की गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के माध्यम से दिल्ली तथा राज्यों की राजधानियों में नल के जरिए आपूर्ति किए जाने वाले पीने के पानी की गुणवत्ता जांच कराई। इस जांच के नतीजों के आधार पर राज्यों, स्मार्ट सिटी और जिलों को रैंकिंग दी गई।
इसे भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में अब रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जोर
विभिन्न मानदंडों के आधार पर परीक्षण
पीने के पानी के नमूने एकत्रित करने के बाद इनका विभिन्न मानदंडों जैसे कि ऑर्गनोलेप्टिक और फिजिकल टेस्ट, रासायनिक परीक्षण, विषाक्त पदार्थ और बैक्टीरिया आदि की मौजूदगी के हिसाब से परीक्षण किया गया। मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित एक या अधिक मानदंडों को पूरा करने के मामले में बहुत सारे नमूने विफल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें…पीम मोदी पर प्रियंका गांधी के वाट्सऐप की जासूसी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम ने बोला बड़ा हमला
रायपुर में 5 नमूने फेल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम द्वारा नलों के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जाती है। रायपुर के विभिन्न स्थानों से पानी के 10 नमूने एकत्रित किए गए थे। इन 10 में से 5 नमूने निर्धारित मानदंडों में खरे नहीं उतर पाए। हालांकि अन्य 5 नमूने मानदंडों पर सही पाए गए। इस आधार पर रायपुर के नलों का पानी पीने के लिए बेहतर पाया गया है। रायपुर की पानी रैंकिंग देश में चौथे स्थान पर रही।
पढ़ें… रैंकिंग जानने के लिए क्लिक करें
जिला मुख्यालयों में भी जांच
देश के सभी जिला मुख्यालयों में नल द्वारा आपूर्ति किए जा रहे पेयजल के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच करवाई जाएगी। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के मुताबिक उसकी रिपोर्ट अगले साल 15 अगस्त तक आएगी।
इसे भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >इसे भी पढ़ें…सरकार ने नई उद्योग नीति को दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो