भारत धर्म और आस्था में अग्रणी देश है एवं यहां वैदिक सभ्यताओं का जन्म हुआ है। लोगों में धर्म, परंपरा और ऋचाओं के प्रति एक सम्मानीय भावना रहती है। भारत में मंदिरों का बड़ा महत्व है देश का एेसा कोई भी कोना नहींं हैं जहां मंदिर या कोई धार्मिक स्थल न हो चाहे वह किसी भी मजहब का क्यों न हो। नेकिन कुछ मंदिर अपनी खास वजह के कारण मशहूर हो जाते हैं। अगर आपसे कहा जाए कि हमारे भारत में एेसा मंदिर है जहां कि देवी की मूर्ति भी मासिक धर्म से होती है तो आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह सच है।