
छत्तीसगढ़ की जूडो टीम
Chhattisgarh News: रायपुर। 23वीं राज्य स्तरीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप में रायपुर की बालिका खिलाड़ियाें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण समेत 7 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। भाटापारा में आयोजित की गई इस स्पर्धा में रायपुर की मनजोत कौर ने स्वर्णिम सफलता हासिल की है।
स्वर्ण पदक जीतने के साथ मनजोत ने छत्तीसगढ़ की जूडो टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। रायपुर बालिकाओं ने राज्य स्पर्धा में प्रशिक्षक श्वेता यादव, सूरज वर्मा, रेखा, कार्तिक स्वामी और राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में पदक जीते हैं। इस स्पर्धा (cg news) के आधार पर छत्तीसगढ़ की 15 सदस्यीय जूडो टीम का भी चयन किया गया, जो 5 से 10 जुलाई तक दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेगी।
छत्तीसगढ़ की जूडो टीम
बालक खिलाड़ी- प्रशान्त रॉय, वरुण कुमार लहरे, योगेश सोरी, ज़ीशान हुसैन, पी रजनीश राव, अहुबन तेलम, मो. अयान।
बालिका खिलाड़ी- रुचि निर्मलकर, पूर्णिमा कुमारी, रंजीता कवासी, आकाँक्षा जायसवाल, साधना जायसवाल, विभा देवांगन, नन्दिनी सिंह और मनजोत कौर।
Published on:
20 Jun 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
