
रियलिटी शो के सेट पर अपने पैरेंट्स के साथ अक्ष सोनी।
ताबीर हुसैन @ रायपुर.रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर पर रायपुर के छह वर्षीय अक्ष सोनी ने माहौल बना दिया। उसने तेरी झलक अशर्फी पर डांस कर जजेस को चौंका दिया। रेमु डिसुजा ने तो शो में यहां तक कह दिया कि मैं रेमो डिसूजा कभी झुकेगा नई लेकिन तेरे एटिट्यूड ने झुका दिया मेरे को। शक्ति नगर निवासी अक्ष पहली का छात्र है। शनिवार को शो में उसके पैरेंट्स भी नजर आए। उन्हें वेद कनपन ने कोरियोग्राफ किया है. अक्ष के पिता लक्ष्मीप्रसाद सोनी ने बताया, मेरा बेटा जब नर्सरी में था तब से डांस में इंट्रेस्ट लेने लगा था। हमने उसकी रुचि को देखते हुए उसी दिशा में आगे बढ़ाया। इससे पहले उसे कुछ और रियलिटी शो में लेकर गए लेकिन सलेक्शन नहीं हो पाया। आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है कि बेटे का टैलेंट सिर्फ हम नहीं बल्कि सारी दुनिया देख रही है। पिता ने बताया कि अक्ष ने मुझे नर्सरी के दौरान ही कह दिया था कि डांस क्लास ज्वाइन करना है। मैंने कहा कि परीक्षा के बाद डालेंगे। एग्जाम के बाद उसे हमने डांस क्लास भेजना शुरू किया।
ऐसे पहुंचे रियलिटी शो तक
सबसे पहले वीडियो बनाकर भेजा। इसके बाद ऑनलाइन डांस करके दिखाया। यहां सलेक्ट होनेे के बाद कोलकाता बुलाया गया। वहां चयन के बाद मुंबई। मुंबई में टीवी राउंड फिर कोरियोग्राफी राउंड कवर किया। इस तरह टॉप 30 में अक्ष को जगह मिल गई। लक्ष्मी ने बताया कि जब पहली बार मुंबई गए तो वहां हमें होटल में ठहराया गया जहां हम सात दिन रुके। पूरा खर्चा उनका था लेकिन आने-जाने का खर्च हमने खुद वहन किया था। कोरियोग्राफर राउंड के लिए भी बुला रहे थे लेकिल तत्काल में टिकट नहीं मिलने के कारण नहीं गए। पिता ने कहा कि हर मां-बाप का सपना होता है कि उसका बच्चा शोहरत हासिल करे। आज मुझे खुशी है कि वह अपने टैलेंट के बल पर छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन कर रहा है।
Published on:
13 Mar 2022 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
