22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: बॉर्डर पर नाकेबंदी होते ही पड़ोसी राज्यों से जुड़े अंदरूनी इलाकों में सक्रिय हो गए तस्कर

CG Election News: विधानसभा चुनाव के चलते राज्य के बाॅर्डर पर नाकेबंदी होते ही अंदरूनी इलाकों में तस्करी करने वाले गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: बॉर्डर पर नाकेबंदी होते ही पड़ोसी राज्यों से जुड़े अंदरूनी इलाकों में सक्रिय हो गए तस्कर

CG Election 2023: बॉर्डर पर नाकेबंदी होते ही पड़ोसी राज्यों से जुड़े अंदरूनी इलाकों में सक्रिय हो गए तस्कर

रायपुर।CG News: विधानसभा चुनाव के चलते राज्य के बाॅर्डर पर नाकेबंदी होते ही अंदरूनी इलाकों में तस्करी करने वाले गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं। पड़ोसी राज्यों से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए गांजा, शराब, ज्वेलरी और ब्लैकमनी सहित अन्य प्रतिबंधित सामानों का परिवहन कर रहे है। इसके इनपुट मिलने के बाद राज्य पुलिस और सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे है। साथ ही छापेमारी कर सामानों को जब्त कर रहे है। करीब 8 करोड़ 13 लाख 43 हजार रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: कुमारी सैलजा के बस्तर दौरे का आज दूसरा दिन, आज कार्यकर्ताओं के साथ करेगी बैठक

150 स्थानों पर नाकेबंदी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में 150 से ज्यादा स्थानों में चेकपोस्ट बनाए गए है। इसमें आबकारी विभाग द्वारा 31, परिवहन विभाग द्वारा 16 और राज्य पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल के 100 से ज्यादा चेकपोस्ट शामिल है। यह जिले की सीमा से लेकर राज्य के बाॅर्डर तक बनाए गए है। यहां लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही संदेहियों से पूछताछ कर सामानों की तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें: दशहरा के मंच से बड़े नेता बना रहे दूरी, चुनावी खर्च में जुडऩे का अंदेशा, निर्वाचन आयोग की पैनी नजर

सीमांंत इलाकों में कड़ी चौकसीराज्य की सीमा से सटे हुए महाराष्ट्र, ओ्डिशा, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश और आंध्रप्रदेश के बाॅर्डर पर बनाए गए चेकपोस्ट में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। इन राज्यों से गांजा, शराब, ज्वेलरी और नकदी का परिवहन करने की आशंका देखते हुए 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने के कारण दोनों ही राज्यों के बाॅर्डर में जवानों को तैनात किया गया है। लेकिन, अन्य राज्यों की सीमा में सख्ती नहीं होने के कारण तस्करी करने वाले गिरोह के लोग सक्रिय है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: निर्दलियों को मिला बांसुरी, नारियल, सेब, लैपटॉप, चूडिय़ां और गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह