2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: होली के दिन खून से लाल हुई सड़कें… अलग-अलग हादसों में 10 युवकों की मौत, छाया मातम

Road Accident: होली की खुशियों के बीच प्रदेश अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से होली के दिन परिवारों की खुशियां बेरंग हो गई।

2 min read
Google source verification
Road Accident: होली के दिन खून से लाल हुई सड़कें… अलग-अलग हादसों में 10 युवकों की मौत, छाया मातम

Road Accident: होली की खुशियों के बीच प्रदेश अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोरिया जिले की है जहां,बैकुंठपुर में ग्राम पंचायत कटगोड़ी में बीती शाम तेज रफ्तार दो बाइकों में भिड़त होने से चार युवक की मौत हो गई।

सोनहत ब्लॉक के ग्राम कटगोड़ी में ग्रामीण शिवाली सिंह के घर के सामने दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे बाइक में सवार गंभीर रूप से घायल युवकों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में अमित कुमार प्रजापति (24), कृष्ण कुमार यादव (32), रोहित चौधरी (20), राहुल पनिका (23) सभी घुघरा सोनहत निवासी की मौत हो गई।

खड़े ट्रक से टकराए बाइक सवार

अर्जुंदा। बालोद जिले के थाना अर्जुंदा क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गई। इसमें तीन लोग सवार थे। तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक ग्राम मनकी के थे। पुलिस के मुताबिक 15 मार्च की शाम को अनिल साहू (18), विकास ठाकुर (19) और पीयूष साहू (16) पड़ोसी ग्राम तेलीटोला में फाग गीत प्रतियोगिता देखने गए थे।

यह भी पढ़े: Road Accident: हवा में उछली कार, 5 बार पलटी… सड़क हादसे में इलाज के दौरान BJP नेता की बेटी की मौत, छाया मातम

कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 मौत

कोरबा। जटगा-बरबसपुर मार्ग पर लहंगाबहरा के पास खूनी सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। कार चालक को भी चोटें आई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कटघोरा थानांतर्गत (चौकी जटगा) ग्राम बरबसपुर के स्कूल बस्ती में रहने वाला अखिलेश्वर उर्फ ननकू निर्मलकर (20) अपने दोस्त आदित्य निर्मलकर (21) और सूरज कंवर (20) के साथ जटगा जा रहा था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। जटगा- बरबसपुर मार्ग पर बाइक को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। इससे तीनों सड़क पर गिर गए। डॉयल 112 टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही तीनों की सांसे थम गई थी।