30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… कर्मचारियों को तबादला नीति का है इंतजार

Chhattisgarh Cabinet Meeting: सीएम विष्णु देव की अध्यक्षता में आज महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में खेती-किसानी समेत अन्य मुद्दे पर चर्चा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स- X हैंडल CM Vishnu Deo Sai)

(फोटो सोर्स- X हैंडल CM Vishnu Deo Sai)

Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक दोपहर 12 बजे से मंत्रालय में होगी। फाइव डे वर्किंग सिस्टम बदलने की चर्चा के बीच पहली बार कैबिनेट बैठक होगी। इस वजह से प्रदेश के सभी कर्मचारियों की नजर इस पर टिकी है। इसके अलावा कर्मचारियों को कैबिनेट में तबादला नीति को मंजूरी मिलने की भी उम्मीद है।

वर्ष 2022 को तबादला नीति जारी हुई थी। इसके बाद अब तक तबादला नीति जारी नहीं हुई। इससे कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। इसे देखते हुए कर्मचारी संगठनों ने तबादला नीति जारी करने की मांग की थी। उन्हें उम्मीद है कि कैबिनेट में इस संबंध में चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़े: इस कांग्रेस नेता ने की PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, भाजपाइयों की शिकायत पर गिरफ्तार, कांग्रेसी पहुंचे थाने

खेती-किसानी समेत अन्य मुद्दे पर चर्चा

बताया जाता है कि बैठक में खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है। खाद के संकट पर भी कैबिनेट में कोई प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही अतिशेष धान की नीलामी को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है। चर्चा है कि सरकार राइस मिलर्स को मिलिंग के बदले धान दे सकती है। बैठक में मुख्य बजट के दौरान हुई कुछ घोषणाओं को भी मंजूरी दी जा सकती है।