scriptयुक्तियुक्तकरण से हजारों लोगों के रोजगार होंगे समाप्त, PCC दीपक बैज का बड़ा बयान… | schools closed: More than 10,000 schools will be closed due to rationalisation | Patrika News
रायपुर

युक्तियुक्तकरण से हजारों लोगों के रोजगार होंगे समाप्त, PCC दीपक बैज का बड़ा बयान…

schools closed: बैज ने कहा सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी, सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे।

रायपुरJun 03, 2025 / 11:00 am

Laxmi Vishwakarma

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Photo source- Patrika)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Photo source- Patrika)

schools closed: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, भाजपा सरकार 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने जा रही तथा 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त कर रही है। इससे हजारों लोगों को मिलने वाला रोजगार समाप्त होगा।

schools closed: 45000 पद समाप्त किये जा रहे

सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी, सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनावों में दावा किया था राज्य में 58000 शिक्षकों के पद खाली है। विधानसभा में घोषणा किया 35000 पद भरे जाएंगे, इस वर्ष बजट में भी 20000 शिक्षकों की भर्ती की बात की गई है, लेकिन यह भर्तियां नहीं करनी पड़े, इसलिए 45000 पद समाप्त किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

युक्तियुक्तकरण: DEO के आदेश से शिक्षकों में मची खलबली, फिर से नौकरी पर आई बात?

सभी जिलों एवं ब्लाकों में चलाएंगे आंदोलन

schools closed: जब पद ही खाली नही रहेंगे तो भर्ती कहां से करेंगे। युक्तियुक्तकरण शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम है। 10 हजार स्कूलों के बंद होने से रसोईया, चौकीदार, भृत्य जैसे पद भी समाप्त होंगे हजारों लोगों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। कांग्रेस इसके खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ेगी अब सभी जिलों एवं ब्लाकों में आंदोलन चलाएंगे।

Hindi News / Raipur / युक्तियुक्तकरण से हजारों लोगों के रोजगार होंगे समाप्त, PCC दीपक बैज का बड़ा बयान…

ट्रेंडिंग वीडियो