schools closed: 45000 पद समाप्त किये जा रहे
सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर
बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी, सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनावों में दावा किया था राज्य में 58000 शिक्षकों के पद खाली है। विधानसभा में घोषणा किया 35000 पद भरे जाएंगे, इस वर्ष बजट में भी 20000 शिक्षकों की भर्ती की बात की गई है, लेकिन यह भर्तियां नहीं करनी पड़े, इसलिए 45000 पद समाप्त किये जा रहे हैं।
सभी जिलों एवं ब्लाकों में चलाएंगे आंदोलन
schools closed: जब पद ही खाली नही रहेंगे तो भर्ती कहां से करेंगे।
युक्तियुक्तकरण शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम है। 10 हजार स्कूलों के बंद होने से रसोईया, चौकीदार, भृत्य जैसे पद भी समाप्त होंगे हजारों लोगों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। कांग्रेस इसके खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ेगी अब सभी जिलों एवं ब्लाकों में आंदोलन चलाएंगे।