
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Photo source- Patrika)
schools closed: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, भाजपा सरकार 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने जा रही तथा 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त कर रही है। इससे हजारों लोगों को मिलने वाला रोजगार समाप्त होगा।
सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी, सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनावों में दावा किया था राज्य में 58000 शिक्षकों के पद खाली है। विधानसभा में घोषणा किया 35000 पद भरे जाएंगे, इस वर्ष बजट में भी 20000 शिक्षकों की भर्ती की बात की गई है, लेकिन यह भर्तियां नहीं करनी पड़े, इसलिए 45000 पद समाप्त किये जा रहे हैं।
schools closed: जब पद ही खाली नही रहेंगे तो भर्ती कहां से करेंगे। युक्तियुक्तकरण शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम है। 10 हजार स्कूलों के बंद होने से रसोईया, चौकीदार, भृत्य जैसे पद भी समाप्त होंगे हजारों लोगों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे। कांग्रेस इसके खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ेगी अब सभी जिलों एवं ब्लाकों में आंदोलन चलाएंगे।
Published on:
03 Jun 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
