7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल निर्माण में लेटलतीफी, सचिव ने औचक निरीक्षण कर जारी किए निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा आयोजित की जा रही मोहल्ला स्कूलों में छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल रही है या नहीं? इस बात का पता लगाने स्कूल शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने बेमेतरा जिले का औचक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
RTE Admission in Chhattisgarh

अगस्त के पहले हफ्ते में निकलेगी आरटीई की लॉटरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा आयोजित की जा रही मोहल्ला स्कूलों में छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल रही है या नहीं? इस बात का पता लगाने स्कूल शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने बेमेतरा जिले का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड बेरला के ग्राम टेमरी एवं तिवरैया तथा विकासखण्ड साजा के ग्राम सैगोना के मोहल्ला कक्षा का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से शिक्षकों की कार्यप्रणाली के बारे में पूछा। विद्यार्थियों ने नवाचार से पढ़ाई होने की बात बताई और सचिव ने खुशी जाहिर करते हुए वहां मौजूद विकासखंड अधिकारियों से लगातार मॉनीटरिंग करने की बात कही।

बैठक लेकर दिए निर्देश
स्कूल शिक्षा सचिव के जिले आने की सूचना पर मौके पर कलेक्टर, अपर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों के पहुचंने पर सचिव ने जिले में संचालित शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में अफसरों की बैठक ली।

बैठक के दौरान शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल, विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, ऑनलाइन क्लास, पाठ्य पुस्तक वितरण करने के संबंध जानकारी ली। इसके साथ ही सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को भवन के मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, फर्नीचर क्रय, पुस्तकालय निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष की स्थापना आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।