
10वीं-12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत फिर से दे परीक्षा, मिलेगी सफलता
रायपुर . सेक्स सीडी कांड में पूछताछ के लिए बुलाए गए भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया ने शुक्रवार को सीबीआई के डीएसपी रिचपाल सिंह को एक पत्र लिखा। कारोबारी भाटिया ने इस पत्र में सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सेक्स सीडी कांड में सीबीआई उनपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ झूठा बयान देने का दबाव बना रही है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि सेक्स सीडी कांड में सीबीआई ने उन्हें 15 और 16 फरवरी 2018 को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने सारी जानकारी सीबीआई को दे दी थी, लेकिन सीबीआई ने उनपर भूपेश बघेल के खिलाफ झूठा बयान देने का दबाव बनाया था। पत्र में उन्होंने लिखा - सीबीआई ने उनसे कहा था कि अगर वो भूपेश के खिलाफ बयान नहीं देंगे तो उन्हें भी इस सीडी कांड में आरोपी बना दिया जाएगा। लेकिन उन्होंने झूठा बयान से साफ मना कर दिया था।
उन्होंने पत्र में लिखा कि मुझे आज भी बार-बार फोन कर दबाव बनाया जा रहा है कि वो दिल्ली सीबीआई ऑफिस में आकर अपना बयान दें। कारोबारी भाटिया ने कहा कि मैं पहले भी झूठा बयान देने से इनकार कर चूका हूं। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि झूठा बयान देकर पाप का काम करूं। मुझे जो भी फोन आ रहे हैं उसपर यकीन नहीं है।
वहीं भाटिया ने पत्र में दिल्ली सीबीआई ऑफिस में आकर बयान देने इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे दोनों पैरों में सूजन है, जिसका मैं इलाज करवा रहा हूं। इसलिए मैं दिल्ली नहीं आ सकता। पत्र में उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही।
इससे पहले सीबीआइ ने गुरुवार को भी पूछताछ जारी रखी। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह और दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ट्रांजिट मेस बुलाया गया। कांग्रेस नेता के अलावा दो लोग भिलाई के एक कारोबारी के सहयोगी बताए जा रहे हैं। तीनों से अलग-अलग पूछताछ हुई और उनके बयान रिकॉर्ड किए गए।
वहीं बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के बयान की जानकारी सीबीआइ मुख्यालय को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि एजेंसी इस पूछताछ में सीडी के स्रोत और उसे पहली बार सार्वजनिक करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
Published on:
26 May 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
