
Holi Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर में होली के करीब आते ही रायपुर स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। यात्री परिवार के साथ निकल रहे हैं। इस वजह से ट्रेनों में आवाजाही ज्यादा है। इसे देखते हुए वैसे तो रेलवे प्रशासन ने 8 से 10 होली स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया, लेकिन कटनी रूट पर प्रयागराज, बनारस, कानपुर, लखनऊ जैसे शहरों के लिए एक भी होली स्पेशल चलाना उचित नहीं समझा।
हर दिन चलने वाली सारनाथ, गोंदिया-बरौनी, नौतनवा, बेतवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना बंद है। अगले दो महीने के लिए ये ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं। स्पेशल ट्रेनें केवल रायपुर, बिलासपुर होते हुए झारसुगुड़ा होकर छपरा और पटना के बीच मेन हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन पर ही चलाई जा रही हैं। इससे कटनी रूट वाले यात्रियों को होली स्पेशल की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।
वहीं बिलासपुर से रीवा स्टेशन के बीच चलने वाली एक्सप्रेस में जरूर अभी कंफर्म टिकट यात्रियों को मिल रहा है, लेकिन इस ट्रेन को पकड़ने के लिए 110 किमी की लंबी तय करने की मजबूरी भी है। 13 मार्च को होलिका दहन है। हर स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है। 14-15 मार्च तक मुख्य रेल लाइन पर होली स्पेशल की सुविधा गोंदिया से छपरा, पटना के बीच दोनों तरफ से मिलेगी।
Updated on:
10 Mar 2025 10:30 am
Published on:
10 Mar 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
