29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Muskaan: 1 से 30 जून तक 18 राज्यों में पहुंची राज्य पुलिस, 4472 गुमशुदा लोगों की घर वापसी

Operation Muskaan: रायपुर राज्य पुलिस ने पहली बार ऑपरेशन तलाश अभियान चलाकर 4472 गुमशुदा लोगों को बरामद किया। इसमें 3207 महिला एवं 1265 पुरुष हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Operation Muskaan: 1 से 30 जून तक 18 राज्यों में पहुंची राज्य पुलिस, 4472 गुमशुदा लोगों की घर वापसी(photo-patrika)

Operation Muskaan: 1 से 30 जून तक 18 राज्यों में पहुंची राज्य पुलिस, 4472 गुमशुदा लोगों की घर वापसी(photo-patrika)

Operation Muskaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर राज्य पुलिस ने पहली बार ऑपरेशन तलाश अभियान चलाकर 4472 गुमशुदा लोगों को बरामद किया। इसमें 3207 महिला एवं 1265 पुरुष हैं। यह अभियान 1 से 30 जून तक देशभर के 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल है। साथ ही बरामद हुए लोगों को उनके परिजनों के पास घर तक छोड़ा गया।

Operation Muskaan: ऑपरेशन तलाश अभियान

डीजीपी अरुणदेव गौतम ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान की सफलता को देखते हुए गुमशुदा लोगों की तलाश करने के लिए महीनेभर एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। आईजी अजय यादव के नेतृत्व में करीब 20 टीम का गठन किया गया था। इसमें शामिल टीम प्रभारियों को इनपुट सौंपे गए थे।

इसके आधार पर मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, दिल्ली, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पश्चिमबंगाल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में तलाशी अभियान चलाया गया। बता दें कि अभियान में बिलासपुर जिला पुलिस द्वारा सबसे ज्यादा 1056, दुर्ग 807, महासमुंद 267 और रायपुर पुलिस ने 217 गुमशुदा महिला एवं पुरुषों को बरामद किया।

लापता लोगों के परिजनों से पूछा पता

गुमशुदा लोगों की तलाश करने के लिए उनके परिजनों से लापता महिला एवं पुरुषों का पता पूछा गया। इसकी समीक्षा करने के बाद टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ ही संबंधित राज्यों में अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय राज्य पुलिस का सहयोग भी लिया गया।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग