6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HSRP: वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने दिया आदेश

HSRP: सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि एवं समस्त परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
एचएसआरपी नंबर प्लेट (Photo source- Patrika)

एचएसआरपी नंबर प्लेट (Photo source- Patrika)

HSRP: सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि एवं समस्त परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सचिव सह परिवहन आयुक्त एस.प्रकाश द्वारा बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

उन्होंने एचएसआरपी आर्डर में कमी आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी परिवहन अधिकारियों को पुलिस प्रशासन से समन्वय कर संयुक्त जांच अभियान चलाने और चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने धमतरी, जशपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बैकुण्ठपुर, रायपुर, बिलासपुर जिलों के परिवहन अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और आगामी दिनों में एचएसआरपी आर्डर की संख्या दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील मुख्यालय, ग्रामीण कस्बों एवं भीड़ वाले जगहों में कैप आयोजित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: CG News: HSRP नंबर प्लेट लगाने 12 जून को शिविर का आयोजन, जारी किया गया मोबाइल नंबर

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगेगा HSRP कैंप

सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुबंधित HSRP कंपनियों के साथ समन्वय कर ग्रामीण कस्बों, तहसील मुख्यालयों और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे इंडस्ट्रियल और एजुकेशन ज़ोन में नियमित रूप से कैंप (Fitment Camps) आयोजित करें। दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरूकता अभियान भी चलेगा

परिवहन सचिव ने HSRP से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए पेट्रोल पंप (Petrol Pumps) और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाने को कहा है। साथ ही सभी फिटमेंट सेंटर्स का भौतिक निरीक्षण नियमित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं।