
आत्मानंद महाविद्यालयों में स्थिति
Admission in Atmanand Schools 2023: रायपुर। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए एक ओर जहां पालक एप्रोच और जुगाड़ का सहारा ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आत्मानंद महाविद्यालयों में स्थिति इसके उलट है। यहां प्रवेश लेने में छात्र रुचि नहीं दिखा रहे हैं। रायपुर के आत्मानंद महाविद्यालय में 300 सीटों के लिए आवेदन 2500 से ज्यादा पहुंचा, लेकिन लिस्ट में नाम आने के बाद भी मात्र 30 लोगों ने प्रवेश लिया है। कम प्रवेश होने पर महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया अभी 14 अगस्त तक होगी। आखिरी दिनों में सीटें भरने की उम्मीद है।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही प्रदेश में 10 आत्मानंद महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। ये महाविद्यालय रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर और महासमुंद में है। पिछले सत्र में भी इन महाविद्यालयों में सीटें बडी संख्या में रिक्त रही थी। इस बार सीटें (CG News) भरने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पैटर्न अपनाया जा रहा है।
सीटें खाली, कॉलेजों में एडमिशन अब 14 तक
प्रदेश के कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश अब 14 अगस्त तक होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले यह तिथि 31 जुलाई तक थी। बता दें कि अब तक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शत प्रतिशत नहीं हो पाई है। ज्यादातर सीटें खाली हैं। इसका (CG Hindi News) प्रमुख कारण मेरिट हाई जाना है। अब कम नंबर वालों छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा। महाविद्यालयों में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिए जाएंगे।
महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में 300 सीट है। अब तक आवेदन 2500 से ज्यादा आए हैं। लेकिन प्रवेश अब तक 30 छात्रों ने ही लिया है। प्रवेश प्रक्रिया की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त की गई है।
- समरेंद्र सिंह, प्राचार्य, आत्मानंद कॉलेज टेकारी, रायपुर
atmanand school admission form 2023-24
swami atmanand online admission 2023
swami atmanand school official website
swami atmanand english medium school admission 2023
swami atmanand admission form
http //cgschool.in/saems/student admission
swami atmanand college raipur
swami atmanand college durg
Published on:
31 Jul 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
