
पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhattisgarh news: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में ई-रिक्शा कारोबारी के घर लाखों की चोरी एक युवक-युवती ने नाबालिग से कराई थी। आरोपी कारोबारी के घर में लगे आम के पेड़ से आम तोड़ते-तोड़ते रेकी करते थे। पुलिस ने तीनों को 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। चोरी का माल नाबालिग ने युवती को दिया था। युवती ने अपने प्रेमी को दे दिया। उससे पुलिस ने 28 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। नाबालिग इससे पहले भी चोरियां कर चुका है।
पुलिस के मुताबिक डागा भवन निवासी ई-रिक्शा कारोबारी प्रांजल डागा के घर सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए के गहने व नकदी चुराकर भाग निकले थे। इसकी शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिग नजर आया। नाबालिग आदतन चोर है। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे गुढ़ियारी से धर दबोचा। उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपनी बहन निधि को चोरी का माल देना स्वीकार किया। पुलिस ने निधि को पकड़ा, तो उसने पहाड़ी चौक निवासी अपने प्रेमी भावेश गौतम को माल देने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने भावेश को पकड़ा। उसके कब्जे से 28 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद किया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर 6 लाख 28 हजार रुपए का अपराध दर्ज किया था, लेकिन पीड़ित ने 62 लाख से ज्यादा की चोरी का आवेदन दिया था। पुलिस ने युवक-युवती और नाबालिग को पकड़ा है। गौतम और नाबालिग इससे पहले भी कई चोरियां कर चुके हैं। युवक-युवती दोनों ने ही नाबालिग को कारोबारी के घर चोरी करने कहा था। पुलिस ने नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया।
आम तोड़ने के बहाने रखते थे नजर
पीड़ित कारोबारी के घर के सामने आम का पेड़ है। इससे रेलवे लाइन की बाउंड्री लगी हुई है। बताया जाता है कि नाबालिग और उसकी बहन अक्सर आम तोड़ने के लिए आते थे। नाबालिग आम के पेड़ पर चढ़ता था। इससे कारोबारी के सेकंड फ्लोर का घर आसानी से नजर आता था। ई-रिक्शा कारोबारी होने के कारण उनके घर काफी नकदी होने का अनुमान आरोपियों ने लगाया था। इसके आधार पर घटना वाले दिन नाबालिग टिन की बाउंड्री फांदकर मकान में दाखिल हुआ। ऊपर पहुंचा, तो मुख्य दरवाजा खुला था। इसके बाद जिस बेड रूम में अलमारी रखी थी, उसका ताला भी खुला था। नाबालिग आसानी से भीतर पहुंच गया। पेचकश से लॉकर को तोड़ा, तो उसमें बड़ी रकम और गहने रखे थे। वह पूरा लेकर बाहर निकला। रकम और गहने अपनी बहन निधि को दिया। निधि ने अपने प्रेमी को दे दिया था।
घर बनाने की थी तैयारी
आरोपी युवती का प्रेमी चोरी की रकम से घर बनाने की तैयारी कर लिया था। नकदी और जेवर अपने पास रख लिया था। इससे पहले की दोनों उस रकम को खर्च करते, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने 5 मोबाइल, आधा किलो चांदी और नकद सहित कुल 28 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
Published on:
20 May 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
