22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Case in CG: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या शतक की ओर, सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में

Corona Case in CG: रायपुर में 7 समेत 12 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है। इनमें 49 लोग रिकवर हो गए हैं। जिन 50 लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें 41 होम आइसोलेशन में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Case in CG: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या शतक की ओर, सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में

कोरोना मरीजों की संख्या शतक की ओर (Photo Patrika)

Corona Case in CG: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सौ पहुंचने वाली है। शुक्रवार को रायपुर में 7 समेत 12 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है। इनमें 49 लोग रिकवर हो गए हैं। जिन 50 लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें 41 होम आइसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें: Corona positive found: सरगुजा में भी कोरोना ने दी दस्तक, स्वास्थ्य कर्मी मिला पॉजिटिव, गया था बिलासपुर

6 का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां एक मरीज आईसीयू में भर्ती है। अब तक रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, बालोद, महासमुंद व बेमेतरा में ही मरीज मिले थे। शुक्रवार को सरगुजा और दंतेवाड़ा जिले में भी एक-एक मरीज मिला।

बिलासपुर में 2 व दुर्ग में एक संक्रमित की पहचान की गई है। अब तक 9 जिलों में मरीज मिल चुके हैं। बाकी 24 जिलों में मरीजों की संख्या शून्य है। सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिल रहे हैं, क्योंकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा शहर व राजधानी है। लोगों का आना-जाना भी यहां ज्यादा है।