scriptCGPSC Mains Exam 2024: राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, 3 दिन तक होगा आयोजित | Time table released for state service main exam | Patrika News
रायपुर

CGPSC Mains Exam 2024: राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, 3 दिन तक होगा आयोजित

CGPSC Mains Exam 2024:राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 की समय सारणी जारी कर दी है। लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा रायपुर के साथ सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी।

रायपुरMay 26, 2025 / 09:56 am

Love Sonkar

राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (Photo AI)

राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (Photo AI)

CGPSC Mains Exam 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 की समय सारणी जारी कर दी है। लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा रायपुर के साथ सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

26 जून को भाषा व निबंध, 27 जून को जनरल स्टडीस – 1 व 2, 28 जून को जनरल स्टडीस 3 व 4 और 29 जून को जनरल स्टडीस – 5 का पेपर होगा। पेपर दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
246 पदों पर भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा – 2024 के तहत 246 पदों में भर्ती होगी। इसमें उप जिलाध्यक्ष के 7 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 21, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 7, जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त विभाग के 3, सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 2, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायब तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उप निरीक्षक के 90, उप पंजीयक के 6, सहकारी निरीक्षक/सहकारिका विस्तार अधिकारी के 5 और सहायक जेल अधीक्षक के 7 पद हैं।

Hindi News / Raipur / CGPSC Mains Exam 2024: राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, 3 दिन तक होगा आयोजित

ट्रेंडिंग वीडियो