15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान! राह चलते कोई भी भेज रहा शिकायत, 500 से अधिक घरों में पहुंचा चालान

Traffic Rules: एम परिवहन ऐप में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत कर रहे हैं। यातयात पुलिस को इस ऐप के जरिए अब तक कुल 528 शिकायतें मिली हैं। इनमें ज्यादातर अवैध पार्किंग और बिना हेलमेट के वाहन चलाने की की शिकायतें हैं।

2 min read
Google source verification
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान! राह चलते कोई भी भेज रहा शिकायत, 500 से अधिक घरों में पहुंचा चालान

Traffic Rules: कहीं भी पार्किंग कर देने, बिना हेलमेट के चलने और तीन सवार दोपहिया चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। अब राह चलते कोई भी नागरिक ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ऐसे लोगों को फोटो-वीडियो बनाकर एम परिवहन ऐप में शिकायत कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान कट रहा है।

रायपुर में अब तक 528 लोगों के खिलाफ इस तरह की शिकायतें हुई हैं। आम राहगीरों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते देखकर उनका फोटो-वीडियो बनाया और सिटीजन सेंटिनल के जरिए एम-परिवहन ऐप में शिकायत की। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान जारी किया गया है।

Traffic Rules: 428 के घर पहुंचा चालान

यातयात पुलिस को इस ऐप के जरिए अब तक कुल 528 शिकायतें मिली हैं। इनमें ज्यादातर अवैध पार्किंग और बिना हेलमेट के वाहन चलाने की की शिकायतें हैं। इनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान काटना शुरू कर दिया है। अब तक 428 वाहन चालकों के घर ई-चालान भेजा गया है। उनके खिलाफ अलग-अलग जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Traffic: 58 हजार से ज्यादा लोगों का कटा ई-चालान, चप्पे-चप्पे में लगे है कैमरे

सबसे ज्यादा नो पार्किंग की शिकायतें

ऐप के जरिए सबसे ज्यादा नो पार्किंग की शिकायतें हैं। अधिकांश लोग मार्केट हो या कॉलोनियां अवैध पार्किंग से ज्यादा परेशान हैं। पुलिस के पास इसकी रोज शिकायतें आ रही हैं। सिटीजन सेंटिनल को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। यह सुविधा शुरू हुए करीब तीन माह हो रहा है।

क्या है सिटीजन सेंटिनल?

Traffic Rules: एम परिवहन ऐप में सिटीजन सेंटिनल की सुविधा जोड़ी गई है। इससे अब कोई भी आम नागरिक ऐसे वाहन चालकों का जो बिना हेलमेट दोपहिया वाहन , तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, आम सड़क व नो पार्किंग जोन में पार्किंग, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने आदि की फोटो-वीडियो बनाकर एम परिवहन एप में भेज सकते हैं। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस चालान कार्रवाई करती है। इसमें फोटो-वीडियो भेजने वाले नागरिक का नाम गोपनीय रखा जाता है।

सतीश सिंह ठाकुर, डीएसपी, ट्रैफिक, रायपुर: इस ऐप के जरिए आने वाली शिकायतों पर पुलिस तत्काल एक्शन ले रही है। कोई आम आदमी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का फोटो-वीडियो बनाकर भेज सकता है। इस पर पुलिस कार्रवाई करती है।