28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : हावड़ा-मुंबई रूट की कई ट्रेनें 4 से 7 घंटे लेट, ये एक्सप्रेस ट्रेनें आज कैंसिल, देखें लिस्ट

CG Train Alert : रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के खाली 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने के दूसरे दिन भी रेल यातायात चरमराया रहा।

2 min read
Google source verification
इतनी ट्रेनें हुई रद्द

इतनी ट्रेनें हुई रद्द

CG Train Alert : रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के खाली 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने के दूसरे दिन भी रेल यातायात चरमराया रहा। मिडिल लाइन को सुधारने का काम अभी चल रहा है। कई ट्रेनें अप लाइन से चलाने के कारण कई घंटे देरी से चलाई गईं। एक्सप्रेस-लोकल ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दिए जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी जैसी स्थिति रही। डाउन लाइन में दोपहर 1 बजे के बाद ट्रेनें निकाली गई।

यह भी पढ़े : Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल की नई रेट लिस्ट हुई जारी, जानिए आपके शहर का क्या है हाल

आजाद हिंद, दुरंतो जैसी ट्रेनें आज नहीं आएंगी

रेलवे के इस बड़ी दुर्घटना के कारण हावड़ा-मुंबई की कई बड़ी ट्रेनें कैंसिल की गईं। शुक्रवार को ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल और ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस हावड़ा से रद्द हुई। इसलिए शनिवार को ये दोनों एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन नहीं आएंगी। इसी तरह 30 जुलाई को मुंबई से 12809 मुंबई -हावड़ा मेल रद्द रहने से यह ट्रेन 31 जुलाई को रायपुर नहीं आएगी।

यह भी पढ़े : Global Tiger Day : प्रदेश में बाघों की संख्या हो रही कम, निगरानी रखने राज्य सरकार ने लाई नई तकनीक

दुरंतो 13 घंटे और शिर्डी एक्सप्रेस 8 घंटे लेट

दोनों तरफ की ट्रेनें कई घंटे देरी से रायपुर पहुंचने के कारण यात्री काफी परेशान हुए। दुरंतो एक्सप्रेस 13 घंटे, मुंबई मेल 7 घंटे तथा शिर्डी एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से रायपुर पहुंची। इसके साथ ही दर्जनभर ट्रेनों की आवाजाही 4 से 5 घंटे देरी से होने के कारण प्लेटफार्म पर यात्री इंतजार में परेशान होते रहे। इसी तरह 28 जुलाई को शालीमार से 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 4, ट्रेन नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 7 घंटे, ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से रवाना हुई है।

यह भी पढ़े : जैन समाज के प्रवीण ऋषि ने कहा- कथा का लक्ष्य जीवन में बदलाव लाना इसलिए सब इसे मन मुताबिक सुनते हैं

ऐन वक्त पर ये सभी ट्रेनें रद्द

ऐन वक्त पर शुक्रवार को इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया। इनमें 08186 दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस, कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 08279 कोरबा-रायपुर मेमू, बिलासपुर-रायपुर मेमू सहित बिलासपुर से कई ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।