script100 लोगों का नाम देकर अपनी कॉलोनी-मोहल्ले में लगवा सकते हैं कैंप | vaccination camp in colony-locality by giving names of 100 people | Patrika News

100 लोगों का नाम देकर अपनी कॉलोनी-मोहल्ले में लगवा सकते हैं कैंप

locationरायपुरPublished: Jun 24, 2021 12:21:50 pm

Submitted by:

CG Desk

टीकाकरण को बढ़ावा : स्वास्थ्य विभाग ने सीएमएचओ को जारी किए निर्देश .

vaccination_camp.jpg

vaccination camp (Photo internet)

रायपुर . राज्य में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हर जिला अपने स्तर पर कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है। ऐसी ही एक पहल रायपुर जिला प्रशासन ने की है। बुधवार को कलेक्टर सौरभ कुमार ने एक आदेश जारी किया, जिसके मुताबिक कॉलोनी, मोहल्ले, सोसाइटी के लोग अपने यहां टीकाकरण केंद्र लगवाने के लिए जिला प्रशासन को आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बस एक ही शर्त है कि क्षेत्र में कम से कम 100 टीकाकरण के लिए पात्र हों, इनके नाम पूर्व में जिला प्रशासन को देने होंगे। इसमें कॉलोनी, सोसाइटी के अलावा फैक्टरी, कार्यालय द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है। उधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिला सीएमएचओ को भी इससे संबंधित निर्देश दिए गए हैं
READ MORE : बड़ी खबर : 3 साल से गैरहाजिर 87 डॉक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस

रायपुर में टीकाकरण की रफ्तार अन्य जिलों की तुलना में कम है। यहां 59 प्रतिशत लोगों को ही टीके लगे हैं, मगर 21 जून जब से टीकाकरण में नया बदलाव हुआ है तब से सर्वाधिक टीके रायपुर में ही लगे। इनमें सबसे ज्यादा युवा हैं। रायपुर नगर निगम द्वारा भी टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए वार्ड को विकास के लिए राशि भी उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने की टीका लगवाने की अपील की, तीसरी लहर को लेकर चेताया भी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों से टीका लगवाने की अपील की है, साथ ही कहा कि अपने परिजनों समेत अन्य सभी को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम जरूर हुआ है, पर खत्म नहीं हुआ है। हमें कोविड अनुकूल व्यवहार को छोडऩा नहीं है। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलकर दफ्तर, बाजार, फैक्ट्री, खेत-खलिहान की ओर जाते समय पूरी सुरक्षा और सावधानी रखें। हम अब भी सचेत नहीं हुए तो तीसरी लहर को रोका नहीं जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो