
Nagpur Violent: पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिसंक घटना के बाद राज्य पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र, संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर निगाह रखने के साथ ही गश्त बढ़ाने कहा गया है। सभी आईजी रेंज और एसपी को नागपुर में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की घटनाओं को देखते हुए एहतियात बरतने को कहा गया है।
स्थानीय थाना प्रभारियों को भी किसी भी तरह तनाव होने पर तुरंत विभागीय अधिकारियों को सूचना देने की हिदायत दी गई है। वहीं, किसी भी तरह की शांति भंग होने की आशंका पर तत्काल सत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि 17 मार्च को नागपुर के महाल क्षेत्र में हुई घटना के बाद महाराष्ट्र के सभी शहरों सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों में सुरक्षा के कदम उठाए गए हैं। अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों और सीमाओं पर विशेष ध्यान देने कहा गया है।
Published on:
19 Mar 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
