10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter List: नए वोटर्स के लिए खुशखबरी, जारी लिस्ट में नए नाम जुड़वाने के लिए कर सकते हैं आवदेन, जानिए डिटेल्स

Voter List: मतदाता बनने का मौका: गरियाबंद में जारी वोटर लिस्ट में नए नाम जुड़वाने के लिए निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Voter List: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवा मतदाताओं (18-19 वर्ष) के पंजीकरण पर ध्यान केंद्रित कर चलाया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत मंगलवार को गरियाबंद जिले की विधानसभा राजिम के 274 मतदान केंद्रों और बिन्द्रानवागढ़ के 300 मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया।

Voter List: सभी मतदान केंद्रों में लगाए जाएंगे विशेष शिविर

कार्यक्रम के तहत 28 नंवबर तक मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान मतदान केंद्रों में अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे, जिनके पास आवेदन जमा किए जा सकते हैं। साथ ही 9 नवबर, 10 नवंबर और 16 और 17 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG By Election: उपचुनाव के लिए कांग्रेस में मंथन, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी…

निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर भर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष पूरी हो रही है व जिनका नाम पहले में मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे नजदीकी मतदान केंद्र में फॉर्म-6 जमा कर सकते हैं।

Voter List: इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। मतदाता सूची में सुधार करवाने के लिए फॉर्म-8 जमा करवाएं। मतदाता सूची में सुधार के लिए मृत व स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी भी अभिहित अधिकारी को दें। फार्म-7 भरकर उनके नाम मतदाता सूची से हटवाएं।