
24 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बादल
रायपुर। cg weather Update : सितंबर में अगस्त की अपेक्षा बेहतर बारिश हुई है। राजधानी समेत पांच जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। (heavy rain alert) मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में 23, सुकमा में 20, मुंगेली में 39, बीजापुर में 29 और बलौदाबाजार में 27 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। (weather alert) 21 जिलों में प्रदेश के आंकड़े देखें तो 1 जून से अब तक 1061.3 मिमी बारिश हो चुकी है, (imd alert) जो सामान्य सिर्फ 7 फीसदी कम है।
Weather Alert : अगस्त माह में 13 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई थी। सितंबर माह पूरा होने पर सिर्फ 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। (cg weather alert) कम का भी अंतर सिर्फ सरगुजा छोड़कर अन्य जगहों पर सिर्फ 22 प्रतिशत है। सरगुजा में अभी तक सिर्फ 45 प्रतिशत ही वर्षा हुई है। प्रदेश में 5 जिलों में सामान्य से अधिक, 16 जिलों में सामान्य, शेष 6 में सामान्य से कम वर्षा हुई है।
इस सिस्टम से भारी बारिश की संभावना
cg weather alert : उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। (weatehr alert) अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल में पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा अथवा वज्रपात होने की संभावना है।
पहले गिरेगा फिर बढ़ेगा तापमान
Heavy rain alert : राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 25 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में आगामी 3 दिनों में 2-3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। उसके बाद 2-4 डिग्री तक बढ़त भी रेकॉर्ड की जा सकती है। (cg weather update) सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री तिल्दा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सारंगढ़ में दर्ज किया गया।
सामान्य से कम वर्षा
जशपुर, कोरबा, कोरिया, दंतेवाड़ा, सूरजपुर,सरगुजा ।
सामान्य वर्षा
कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, बलौद, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा।
सामान्य से अधिक वर्षा
सुकमा, मुंगेली, रायपुर, बीजापुर, बलौदाबाजार।
Published on:
01 Oct 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
