18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुई मानसून द्रोणिका, अगले 3-4 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश…..IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा के अनुसार प्रदेश में मंगलवार 15 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Weather Update: It will rain in Chhattisgarh for the next 3-4 days

अगले 3-4 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश

cg weather update रायपुर। पिछले कुछ एक सप्ताह से थमी बारिश अब फिर से शुरू होगी। मानसून द्रोणिका फिर से सक्रिय हो गई है। इससे राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में 3-4 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ (Weather Alert) व्रजपात होने की संभावना है। इधर, सोमवार को राजधानी सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

सबसे अधिक बारिश छिंदगढ़ में 50 मिमी बारिश हुई। जबकि जगदलपुर में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य जगहों पर इससे कम बारिश हुई। रायपुर में (Weather Update) सुबह से ही काले बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। कुछ जगहों पर 5 से 10 मिनट तक झमाझम बारिश हुई।

यह भी पढ़े: Independence Day Special 2023: रायपुर के ये 8 जगहें हैं बेहद खास, शहीदों के बलिदान पर पड़ा हैं इनका नाम...जानें इनकी कहानियां

कहां से कहां तक फैली है द्रोणिका

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, सेबुर, गोलपारा और उसके बाद पूर्व की ओर नागालैंड तक फैली हुई है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।

कहां-कहां हुई बारिश

छिंदगढ़ 50 मिमी, जगदलपुर 21 मिमी, पेंड्रारोड 2.8 मिमी, अंबिकापुर 22.4 मिमी

यह भी पढ़े: Independence Day 2023: राजधानी में कांग्रेस व बीजेपी पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा, देखें खास तस्वीरें

वर्षा की गतिविधियों में होगी वृद्धि

cg weather alert : मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा के अनुसार प्रदेश में मंगलवार 15 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की (Weather Alert) संभावना है। प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Independence Day 2023: सुकमा के इस गांव को 75 साल बाद मिली अंधेरे से आजादी, CM बघेल ने दी बड़ी सौगात