18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों अत्यधिक रोता है आपका बच्चा, कही आप भी कारणों से अनजान तो नहीं

सभी शिशु रोते है, यह बिलकुल सामान्य बात है। अधिकांश शिशु प्रत्येक दिन कुल एक घंटे से लेकर तीन घंटे तक के समय के लिए रोते हैं

5 min read
Google source verification
क्यों अत्यधिक रोता है आपका बच्चा, कही आप भी कारणों से अनजान तो नहीं

क्यों अत्यधिक रोता है आपका बच्चा, कही आप भी कारणों से अनजान तो नहीं

रायपुर. सभी शिशु रोते है, यह बिलकुल सामान्य बात है। अधिकांश शिशु प्रत्येक दिन कुल एक घंटे से लेकर तीन घंटे तक के समय के लिए रोते हैं। आपका शिशु रो कर ही आपको यह बता सकता है की उसे किसी चीज की जरुरत है। आपके लिए कई बार यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर शिशु रो क्यों रहा है।

जैसे जैसे आपका शिशु बढ़ता है वह आप के साथ बात चीत करने के अन्य तरीके सीख लेता है। आँखों का सम्पर्क, शोर मचाना या फिर मुस्कुराते हुए आपका ध्यान अपनी तरफ खींचना। अगर आपका शिशु रो रहा है और चुप नहीं हो रहा है तो हो सकता है वह आपसे यह कहने की कोशिश कर रहा है। बच्चों के रोने के कारणों पर कई बाते जो आपके लिए जानना भी जरूरी है।

पढ़े: Health tips: नहाने से पहले पिएं एक गिलास पानी, जानें और भी फायदे

मुझे भूख लग रही है

किसी बच्चे का छोटा सा पेट बहुत कुछ भंडार में नहीं रख सकता। इसलिए अगर आपकी संतान रोती है, तो उसे दूध पिलाने की कोशिश करें, क्योंकि वह भूखी हो सकती है ।

पढ़े: अगर सपने में दिखें यह 20 चीजें तो आपको मिलने वाला है कुछ खास

नैपी (लंगोट ) बदलो

कुछ शिशु अपनी नैपी बदलने की जरूरत पर बहुत ध्यान नहीं देते लेकिन कई दूसरे तुरंत ही चीख कर आपका ध्यान अपनी ओर खींचेंगे । खासकर तब, अगर उनकी कोमल त्वचा में खुजली या खुश्की हो । यह भी देखें कि कहीं नैपी बहुत कस कर तो नहीं बंधी है, या उसके कपड़े तो उसको परेशान नहीं कर रहे हैं ।

पढ़े: अगर आपके घर में वाशिंग मशीन है तो इसका रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती है भयंकर...

अधिक गर्म या अधिक ठंड का अहसास

जांच करें कि आपका शिशु अपने बिस्तर में कहीं बहुत अधिक गर्म या ठंडा तो नहीं महसूस कर रहा। इसे आप उसके पेट को छूकर पता कर सकते हैं। उसके हाथ या पैर से पता नहीं लगेगा, वे सामान्य तौर पर ठंडे होते हैं। अगर उसका शरीर अधिक गरम है, तो एक कंबल हटा दें। अगर वह ठंडा है तो एक और उढ़ा दें । मौसम के अनुसार कमरे का तापमान 22 और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच में रखें।

पढ़े: अगर गोरा रंग पाने की है चाहत तो नहाएं नमक के पानी से, जानें और भी फायदे

मुझे गोद में ले लो

कई बार आपका शिशु केवल दुलार चाहता है। छोटे बच्चों को शारीरिक आराम और आश्वासन की बहुत जरूरत है। यदि आप अपने बच्चे को सीने से लगा के रखेंगे तो उसे आपकी दिल की धड़कन सुनकर दिलासा मिलेगा आप शिशु को एक बेबी स्लिंग या केरीयर में भी रख सकती है जो आपके सीने या पीठ पर बंधता हो ऐसा करने से शिशु आपकी गोद में रह सकेगा और बाकी कामों के लिए आपके हाथ भी मुक्त रहेंगे।

पढ़े: घर, दुकान में लगाए है कैक्टस का पेड़ तो कभी खुश नहीं रहेंगे आप, जानिए ये बड़ी वजह

आराम की जरूरत है

नवजातों के लिए काफी सक्रिय रहना कठिन होता है। उसके रोने का एक मतलब होता है- बस, मेरे लिए काफी है. रोना, चिडचिड़ाना, उदास हो कर छत के ओर घूरना नींद आने के कुछ उदाहरण हैं। उसे किसी शांत और खामोश जगह ले जाएं। कुछ देर बाद आप पाएंगे कि वह सोने के लिए तैयार है।

पढ़े: अगर आपकी फैक्ट्री है घाटे में तो हो सकता है वास्तु दोष, करें यह बदलाव

तबियत ठीक नहीं है

अगर वह अस्वस्थ है, वह शायद वह हमेशा की तरह न रोये। रोने का अलग ही स्वर हो सकता है, थोडा कम या अधिक या फिर चीख कर लगातार रोना। अगर आपका शिशु आम तौर पर बहुत रोता है, लेकिन असामान्य रूप से शांत हो गया है, तो यह भी एक संकेत है कि उसकी तबियत ठीक नहीं है। अगर आपका शिशु को रोते समय साँस लेने में कठिनाई हो रही है, या अगर रोने के साथ उसे बुखार, उल्टी, दस्त या कब्ज भी हो रहा हो अक्सर नवजात शिशु बीच में कुछ दिनों के लिए चिडचिडे हो जाते हैं या फिर रोते ही रहते हैं। कभी कभी यह एकदम ही चुप हो जाते हैं या फिर कभी कभी घन्टों तक रोते हैं। अक्सर यह पेट के दद की वजह से होता है। ये कम से कम तीन दिनों के लिए, एक दिन में कम से कम तीन घंटे के लिए गमगीन रोने के रूप में प्रकट होता है।

पढ़े: क्या आप जानते हैं? व्रत में सादे नमक की जगह क्यों खाया जाता है सेंधा नमक

गैस बनने पर

3 सप्ताह से ले कर 3 महीने तक के बच्चों में कौलिक की समस्या सब से ज्यादा रहती है यानी पेट में गैस बनती है जिस की वजह से बच्चे रोते हैं। कभीकभी किसी तरह की ऐलर्जी और कीड़ेमकोड़े के काटने की वजह से भी बच्चे रोते हैं।

पढ़े: अगर आप है राहु की ग्रह दशा तो अपनाएं यह उपाय

नींद पूरी नहीं होने पर

बच्चों की नींद पूरी नहीं होने पर भी वे चिड़चिड़े स्वभाव के हो जाते हैं और रोने लगते हैं। इसलिए उन्हें शांत माहौल में सुलाने की कोशिश करें।

पढ़े: बर्फ के ये 15 फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, नहीं है यकीन तो खुद ही पढ़ लें

थकान होने पर

कई बार बच्चे थके होते हैं, जिस की वजह से उन्हें नींद नहीं आती है और वे रोते रहते हैं।

पढ़े: घर में रखे इस चीज का करें इस्तेमाल, तुरंत त्वचा और बालों की समस्या हो जाएगी दूर

मेरा शिशु लगातार रो रहा है में क्या करूँ?

कई नवजात लिपटना और सुरक्षित महसूस करना पसंद करते हैं । जैसा कि वह गर्भ में रहते हैं, तो आप अपने शिशु को कंबल में लपेटें या बेबी स्लिंग में भी उसे रख सकते हैं ताकि जान सकें कि क्या वह उसे पसंद करता है। हलाकि कुछ शिशु ऐसे भी होते हैं जिन्हें लिपटे हुए रहना बिलकुल पसंद नहीं होता।

पढ़े: सांप काट लें तो भूल से भी नहीं करें ये 5 काम, जानिए अभी

एक लगातार ध्वनि खोजें

गर्भ में आपका शिशु आपके दिल की धड़कन लगातार सुनता रहता है । इसलिए मधुर संगीत की आवाज या लोरी से आपके शिशु को आश्वासन मिलेगा । कई माता पिता को लगता है कि घड़ी की टिक टिक के स्थिर लय अक्सर शिशु को खामोश करते हैं और सोने में भी मदद करते हैं। बाजार से संगीत के सीडी या फिर टेप खरीद सकती है जो नन्हे शिशुओं को सुलाने में मदद देंगे।

संबंधित खबरें

पढ़े: यह है छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर जलप्रपात, जिससे अब तक है लोग अनजान

अपनी बाहों में शिशु को घुमाएँ

अधिकतर बच्चे धीरे-धीरे हिलना पसंद करते हैं, या तो आप उसे टहलाएं या गोद में लेकर एक हिलनेवाली कुर्सी मे बैठें। खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए झूले भी कुछ बच्चों को शांत कर देते हैं, पर कई सो भी जाते हैं, जैसे ही उनको किसी कार में कहीं ले जाया जा रहा हो ।

पढ़े: ये है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा, देशभर से लोग पहुंच रहे वीकेंड को मजेदार बनाने

मालिश करके देखिए

आपके शिशु को मालिश शांत कर सकती है । जिन बच्चों को पेटदर्द है वे कई बार पेट को धीरे-धीरे सहलाने पर शांत हो जाते हैं।

पढ़े: अब आप दूसरे राज्य या शहर से भी डाल पाएंगे वोट, जानिए कैसे

दूध पिलाने के लिए एक अलग स्थिति खोजें

कुछ बच्चे दूध पीते समय रोते हैं यदि आप स्तनपान करा रहीं है तो आपने देखा होगा की शिशु आराम से स्तन मुंह में लेता है जब वह शांत होता है। अगर फ़ीड के दौरान शिशु को गैस हो रहा है, तो आप ऐसी स्थिति ढूंढे जिसमें वह थोडा और सीधा होकर दूध पी सके। दूध पिलाने के बाद शिशु को कंधे से लगाए जिससे डकार आती है। अगर आपका शिशु दूध पीने के बाद भी रोता है तो हो सकता है वह अब भी भूखा है। दोबारा से उसे दूध पिलाने की कोशिश करें।

पढ़े: लम्बाई के हिसाब से कितना होना चाहिए आपके शरीर का वजन? देखें Height weight chart

उसे एक गुनगुना स्नान दें

गुनगुने पानी से स्नान आपके बच्चे को शांत करने में मदद करेगा पहले पानी का तापमान की जाँच करें फिर शिशु को टब में डालें। यह बात ध्यान में रखें की अगर आपके शिशु को स्नान पसंद नहीं है तो यह तरकीब काम नहीं करेगी - उल्टा शिशु और जोर से रोने लग सकता है।

पढ़े: अपना स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप बेचने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ख्याल? नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान