
CG के सबसे पिछड़े इलाके के बेटे का कमाल, 10वीं में किया टॉप, कहा - बनूंगा साइंटिस्ट
रायपुर . छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले प्रदेश के पिछड़े इलाके जशपुर जिला के यज्ञेश चौहान को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फ़ोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी लगन, मेहनत और दृढ़-निश्चय से सफलता प्राप्त करने वाले यज्ञेश अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। मुख्यमंत्री ने यज्ञेश के लिए आगे भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पहले यज्ञेश के 10वीं परीक्षा में टॉप की खबर मिलते ही जशपुर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला उसके घर गईं और बधाई दीं कलेक्टर ने यज्ञेश को मिठाई खिलाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं यज्ञेश के टॉप करने की खबर मिलते ही माता-पिता सहित पूरा परिवार खुशी झूम से उठा। यज्ञेश के माता-पिता दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं।
यज्ञेश ने बताया कि उसे मेरिट की उम्मीद थी, लेकिन टॉप करूंगा ये नहीं सोचा था। यज्ञेश ने बताया कि मेरिट में टॉप आने की सूचना कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने दी, पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब कलेक्टर प्रियंका शुक्ला खुद घर आई और मुझे बधाई दी तब जाकर मुझे पूरा विश्वास हुआ।
यज्ञेश ने आगे भी एेसे ही प्रदर्शन का आश्वासन दिया। उसने कहा कि वो आगे भी कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटेगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेगा। यज्ञेश ने कहा कि इस सफलता के लिए पूरा श्रेय मेरी माता-पिता और बड़ी बहनों को जाता है। यज्ञेश ने इस सफलता के लिए अपनी बड़ी बहन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो मुझे बहुत मदद करती थी। उनके समय-समय पर सही मार्गदर्शन के जरिए ही मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
बतादें कि यज्ञेश के माता-पिता दोनों टीचर हैं। पिता दिलीप चौहान मिडिल स्कूल टीचर हैं, जबकि मां मधुमती चौहान भी शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इसके अलावा यज्ञेश की सबसे बड़ी बहन भी टीचर हैं, जबकि दूसरी बहन एमएससी मैथ्स और तीसरी बहन बीएससी मैथ्स की पढ़ाई कर रही है।
Published on:
09 May 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
