
आपका खाता खाली करने के लिए अब हैकरों को ATM और OTP की भी नहीं है जरूरत, बना रहे हैं नकली सिम,आपका खाता खाली करने के लिए अब हैकरों को ATM और OTP की भी नहीं है जरूरत, बना रहे हैं नकली सिम,आपका खाता खाली करने के लिए अब हैकरों को ATM और OTP की भी नहीं है जरूरत, बना रहे हैं नकली सिम
रायपुर. SIM Cloning Frauds: ऑनलाइन बैंक फ्रॉड में आपके ATM और OTP का उपयोग अब बीते दिनों की बात हो जायेगी। हैकर अब सीधे आपके फोन तक पहुंच चुके हैं और वो आपके नम्बर की क्लोनिंग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही रायपुर की एक महिला अध्यापिका ऐसे ही हैकरों की शिकार हो गयी।
सिम की क्लोनिंग कर हैकर ना सिर्फ आपके बैंक डिटेल हांसिल कर सकता है बल्कि वो आपके सोशल मीडिया समेत आपकी निजी जानकारी भी इकठ्ठा कर सकता है। कुछ दिन पहले ट्वीटर के सीईओ जर्सी भी इसका शिकार हो गए थे। हैकरों ने सिम क्लोनिंग की तकनीक का इस्तेमाल कर उनका ट्वीटर अकॉउंट हैक कर लिया और उससे कई ट्वीट किया।
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं की ऐसे हैकरों की पहुंची कितना है। सिम क्लोनिंग फ्रॉड का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है। भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिम क्लोनिंग फ्रॉड में हैकर्स किसी भी यूजर की जानकारियों को एकत्रित करते हैं और फिर एक नकली सिम बनवा लेते हैं।
इस नकली सिम पर यूजर्स की कॉल, मैसेज और ओटीपी आदि हैकर्स को रिसीव होती हैं। इतनी सारी जानकारी और ओटीपी प्राप्त होने के बाद वह आपके बैंक खाते से फ्रॉड कर आपको भारी-भरकम चूना लगा सकते हैं।
इन बातों का रखे ख़याल
1. अगर आपके फोन में काफी देर तक नेटवर्क न आए और आपको एसएमएस नहीं रिसीव हों तो तुरंत इस संदर्भ में सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।
2. कुछ सर्विस प्रोवाइडर यूजर्स को एसएमएस अलर्ट्स भेजते हैं। ऐसे में आपको अलर्ट रहते हुए कंपनी के मैसेज को नजरअंदाज नहीं करना है।
3. सोशल मीडिया साइट्स पर अपने मोबाइल नंबर को पब्लिक न करें।
4. एंटी फिशिंग और एंटी मॉलवेयर प्रोटेक्शन को अपने फोन में इंस्टाल करें।
5. अपने स्मार्टफोन और कम्प्यूटर पर नकली सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने से बचें।
6. Anti-virus protection को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
7. फ्रॉड कॉल आने पर अपने अकाउंट से जुड़ी सूचनाएं न दें। हैकर्स बैंक अधिकारी या फिर ऑपरेटर बनकर आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं।
8. नकली एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल न करें।
9. लंब समय तक फोन को ऑफ करके रखना भी आपके लिए घातक साबित हो सकता है। हैकर्स इसका भी जमकर फायदा उठाते हैं।
10. किसी भी एप या फिर खाते का पासवर्ड अपने मोबाइल नंबर को न रखें।
Updated on:
25 Sept 2019 03:09 pm
Published on:
24 Sept 2019 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
